कैथल: विजिलेंस की टीम ने गुहला की भागल चौकी इंचार्ज बलविंद्र सिंह और एएसआई हरपाल सिंह को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. कुरुक्षेत्र विजिलेंस की टीम ने मंगलवार को दस हजार रुपये की रिश्वत लेते दोनों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया. मिली जानकारी के अनुसार भागल निवासी संदीप सिंह का गांव के ही एक अन्य व्यक्ति से झगड़ा हुआ था.
इस झगड़े में दूसरे पक्ष ने संदीप सिंह के बच्चों के नाम मामला दर्ज करवाया था. इन्हीं बच्चों के नाम केस में से निकालने के लिए भागल चौंकी इंचार्ज बलविंद्र सिंह ने संदीप सिंह से 70 हजार रुपये की मांग की थी. सूचना के अनुसार संदीप सिंह इस मामले में पहले ही 60 हजार रुपये चौकी इंचार्ज बलविंद्र सिंह को दे चुका था, लेकिन वो दस हजार रुपये और मांग रहा था.
जिसके बाद संदीप सिंह ने इस मामले की सूचना विजिलेंस एसपी कुरुक्षेत्र को दी, जिसके बाद एसपी ने इंस्पेक्टर रामफल के नेतृत्व में विजिलेंस की टीम का गठन किया. विजिलेंस ने रंग लगे दस हजार के नोट देकर संदीप को भागल चौकी भेजा. जहां पर उसने रंग लगे रुपये जैसे ही चौकी इंचार्ज बलविंद्र सिंह व हरपाल सिंह को सौंपे, तो विजिलेंस की टीम ने उन्हें रंगे हाथ काबू कर लिया.