कैथलःभारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा दो दिन के (JP Nadda Haryana visit) हरियाणा दौरे पर हैं. जेपी नड्डा ने शुक्रवार को कैथल नई अनाज मंडी में अमृत काल संकल्प रैली (Amrit kaal Sankalp Rally In Kaithal) में जनसमूह को संबोधित किया. इस अवसर पर नड्डा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने राजनीतिक संस्कृति में बड़ा बदलाव किया है. मनोहार लाल के नेतृत्व में हरियाणा प्रगति के पथ पर है.
जेपी नड्डा ने कहा कि केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकारों ने पारदर्शी प्रणाली से व्यवस्था में बदलाव किया है, जिससे प्रत्येक व्यक्ति को योजनाओं का सीधा लाभ मिल रहा है. बिचौलिया राज को खत्म किया गया है. अब भारत लेने वाला नहीं बल्कि दुनिया को कुछ देने वाला राष्ट्र बन गया है. नड्डा ने घोषणा करते हुये कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में बढ़ोतरी के लिए कैथल में 997 करोड़ रुपये से मेडिकल कॉलेज (Medical college built in Kaithal) का निर्माण होगा.
नड्डा ने कहा कि भाजपा सरकार ने देश व प्रदेश से जातिवाद, क्षेत्रवाद, भाई-भतीजावाद को समाप्त कर प्रत्येक वर्ग के कल्याण के लिये अनेकों योजनायें चलाई हैं. उन्होंने कहा कि देश में प्रतिदिन 37 किलोमीटर हाईवे, 9.5 किलोमीटर रेलवे ट्रैक बिछाए जा रहे हैं. 220 नए एयरपोर्ट बनाए जाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है.