कैथल:सीआईए-2 की टीम ने मोटर साइकिल चुराने वाले गिरोह को पकड़ने में सफलता हासिल की है. ये गिरोह पिछले 1 साल से सक्रिय है. जानकारी के मुताबिक गिरोह के 8 लोग पुलिस ने पकड़े हैं. ये कैथल के अलग-अलग गांवों के रहने वाले हैं. ये गिरोग पिछले एक साल के सक्रिय है.
कैथलः बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़, 16 से अधिक चोरी की बाइकें बरामद - कैथल
गिरोह से 16 मोटर साइकिल बरामद हुई हैं. फिलहाल पुलिस इनको कोर्ट में पेश कर कर रिमांड पर लेना चाहती है, ताकि इनसे पूछताछ कर और भी जानकारी मिल सके.
डिजाइन फोटो
इनमें कुछ लोग चोरी करने के लिए जाते हैं. कुछ लोग मोटर साइकिल की नंबर प्लेट और स्पेयर पार्ट का सामान बदलने का काम करते हैं और कुछ इन मोटर साइकिल को आगे बेचकर दलाली करने का काम करते हैं. पकड़े गए 8 आरोपियों में से चार नाबालिग हैं. पुलिस के मुताबिक महंगे मोबाइल फोन खरीदने के लिए ये लोग चोरी किया करते थे.
गिरोह से 16 मोटर साइकिल बरामद हुई हैं. फिलहाल पुलिस इनको कोर्ट में पेश कर कर रिमांड पर लेना चाहती है, ताकि इनसे पूछताछ कर और भी जानकारी मिल सके.