कैथल: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा कैथल के गांव करोड़ा में पहुंचे, जहां पर उन्होंने एक रैली को संबोधित किया. इस रैली का आयोजन कंवरपाल करोड़ा द्वारा किया गया. जो पूर्व में इनेलो के जिला अध्यक्ष थे. जो कुछ समय पहले ही इनेलो को छोड़कर कांग्रेस में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की अगुवाई में दिल्ली में शामिल हुए थे.
इस रैली के दौरान मीडिया से बात करते हुए भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि मौजूदा सरकार ने प्रदेश में कोई भी विकास नहीं किया है. ये बिल्कुल दिशाहीन सरकार है. ये बिल्कुल निकम्मी सरकार है. साथ ही उन्होंने भारतीय जनता पार्टी और जननायक जनता पार्टी के गठबंधन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ये ज्यादा दिन चलने वाली सरकार नहीं है. जिन लोगों के आपस में विचारों की ही समानता नहीं, ऐसी पार्टियां धड़ाम से गिरती हैं जो बहुत ही जल्दी देखने को मिलेगा.
'80 हजार करोड़ रुपये के कर्ज के साथ पैदा होता है बच्चा'
इस सरकार ने जितने भी फैसले लिए हैं जनविरोधी फैसले हैं. जैसे हमने डोलीदारो के लिए विशेष नीतियां बनाई थी. ये उनके विरुद्ध काम कर रहे हैं. धान के घोटाले की जांच यह लोग नहीं करवा रहे और अब स्थिति ऐसी हो गई है कि प्रदेश पर दो लाख करोड़ कर्ज चढ़ चुका है. अगर कोई छोटा बच्चा जन्म लेता है तो वह जन्मजात से ही कर्जदार है. 80 हजार करोड़ का कर्ज लेकर पैदा हो रहा है. ऐसी हालत इस सरकार ने प्रदेश में कर रखी है.