हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में 80 हजार करोड़ का कर्ज लेकर पैदा होता है बच्चा: भूपेंद्र हुड्डा - हरियाणा पर कर्ज

कैथल में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने एक रौली को संबोधित किया. इस दौरान हुड्डा ने सरकार पर जमकर निशाना साथा. हुड्डा ने कहा कि ये सरकार दिशाहीन सरकार है. पढ़ें पूरी खबर...

bhupinder hooda
bhupinder hooda

By

Published : Mar 8, 2020, 4:38 PM IST

कैथल: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा कैथल के गांव करोड़ा में पहुंचे, जहां पर उन्होंने एक रैली को संबोधित किया. इस रैली का आयोजन कंवरपाल करोड़ा द्वारा किया गया. जो पूर्व में इनेलो के जिला अध्यक्ष थे. जो कुछ समय पहले ही इनेलो को छोड़कर कांग्रेस में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की अगुवाई में दिल्ली में शामिल हुए थे.

इस रैली के दौरान मीडिया से बात करते हुए भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि मौजूदा सरकार ने प्रदेश में कोई भी विकास नहीं किया है. ये बिल्कुल दिशाहीन सरकार है. ये बिल्कुल निकम्मी सरकार है. साथ ही उन्होंने भारतीय जनता पार्टी और जननायक जनता पार्टी के गठबंधन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ये ज्यादा दिन चलने वाली सरकार नहीं है. जिन लोगों के आपस में विचारों की ही समानता नहीं, ऐसी पार्टियां धड़ाम से गिरती हैं जो बहुत ही जल्दी देखने को मिलेगा.

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का बयान

'80 हजार करोड़ रुपये के कर्ज के साथ पैदा होता है बच्चा'

इस सरकार ने जितने भी फैसले लिए हैं जनविरोधी फैसले हैं. जैसे हमने डोलीदारो के लिए विशेष नीतियां बनाई थी. ये उनके विरुद्ध काम कर रहे हैं. धान के घोटाले की जांच यह लोग नहीं करवा रहे और अब स्थिति ऐसी हो गई है कि प्रदेश पर दो लाख करोड़ कर्ज चढ़ चुका है. अगर कोई छोटा बच्चा जन्म लेता है तो वह जन्मजात से ही कर्जदार है. 80 हजार करोड़ का कर्ज लेकर पैदा हो रहा है. ऐसी हालत इस सरकार ने प्रदेश में कर रखी है.

'युवाओं को नशेड़ी बनाना चाहती है सरकार'

इन लोगों ने घर-घर में ठेके खुलवा दिए. जो नई आबकारी नीति उन्होंने बनाई है वो भी जनविरोधी है. क्या प्रदेश के युवाओं को नशेड़ी बनाना चाहते हैं ये लोग. यस बैंक के घाटे में जाने के ऊपर उन्हें बोलते हुए कहा कि आर्थिक मंदी के कारण ये हुआ है और आने वाले समय में और भी बैंक बंद होंगे देश में एक बड़ी समस्या आने वाली है.

ये भी पढ़ें-करनाल की महिलाएं बोलीं- आज भी सड़क पर अकेले निकलने से डर लगता है

हुड्डा ने कहा कि पिछले दिनों जो बारिश हुई है. उससे किसानों की खड़ी खड़ी फसल बिल्कुल नष्ट हो चुकी है. तो सरकार को चाहिए कि सभी किसानों को एमएसपी और पैदावार के आधार पर ही मुआवजा दिया जाए और बहुत जल्दी मुआवजा किसानों के खाते में डाल दिया जाए. इस रैली में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री जेपी सिंह, अशोक अरोड़ा, पुंडरी से पूर्व विधायक और मंत्री सुल्तान जडोला आदि मौजूद थे. इस रैली में भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details