हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने किया कैथल IILM यूनिवर्सिटी का निरीक्षण, मिली कई अनियमितताएं - kaithal latest news

कैथल आईआईएलएम यूनिवर्सिटी (Kaithal IILM University) में बार काउंसिल ऑफ इंडिया की टीम निरीक्षण करने पहुंची. बताया जा रहा है कि टीम को जांच के दौरान कई अनियमितताएं भी मिलीं. दो साल से यूनिवर्सिटी के पास लॉ के लिए कोई अप्रूवल नहीं है.

Bar Council of India Kaithal
Bar Council of India Kaithal

By

Published : Nov 10, 2022, 5:04 PM IST

Updated : Nov 10, 2022, 6:04 PM IST

कैथल: गुरुवार को बार काउंसिल ऑफ इंडिया की टीम ने कैथल IILM यूनिवर्सिटी (Kaithal IILM University) का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान टीम को कई अनियमितताएं मिली. आईआईएलएम यूनिवर्सिटी के इंस्पेक्शन के लिए तीन सदस्यीय टीम का गठन किया गया था. टीम ने जांच के दौरान बच्चों की हाजिरी का शेड्यूलिंग चेक किया. जिसमें उन्होंने रेगुलर मोड में बच्चों की हाजिरी पर सवाल भी उठाए.

बार काउंसिल के मेंबर जीएस सस्टेन (Bar Council of India Kaithal) ने बताया कि टीम ने यूनिवर्सिटी पहुंचकर कागजी कार्रवाई चेक की है. उन्होंने बताया कि टीम की ओर से की गई जांच रिपोर्ट को बार काउंसिल ऑफ इंडिया को भेज दिया जायेगा. जानकारी के मुताबिक यूनिवर्सिटी के पास दो साल से लॉ का अप्रूवल नहीं है.

बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने किया निरीक्षण

यह भी पढ़ें-12 नवंबर से भिवानी भीम स्टेडियम में अग्निवीर भर्ती रैली, 4 जिलों से 31 हजार युवाओं के पहुंचने का अनुमान

बताया जा रहा है कि यह कोई पहली बार नहीं है जब टीम मेंबर जांच करने पहुंचे थे. बल्कि आईआईएलएम यूनिवर्सिटी कई मामलों में विवादित रही है. स्कॉलरशिप, डिग्री के ओरिजिनल होने पर संशय की स्थिति जैसे कई मसलो पर विश्वविद्यालय के खिलाफ कई शिकायतें जा रही थीं. जिसके बाद टीम ने इंस्पेक्शन किया. निरीक्षण के दौरान मिली अनियमितताओं को लेकर जांच अधिकारी ने कार्रवाई करने की बात कही है.

Last Updated : Nov 10, 2022, 6:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details