कैथल: गुरुवार को बार काउंसिल ऑफ इंडिया की टीम ने कैथल IILM यूनिवर्सिटी (Kaithal IILM University) का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान टीम को कई अनियमितताएं मिली. आईआईएलएम यूनिवर्सिटी के इंस्पेक्शन के लिए तीन सदस्यीय टीम का गठन किया गया था. टीम ने जांच के दौरान बच्चों की हाजिरी का शेड्यूलिंग चेक किया. जिसमें उन्होंने रेगुलर मोड में बच्चों की हाजिरी पर सवाल भी उठाए.
बार काउंसिल के मेंबर जीएस सस्टेन (Bar Council of India Kaithal) ने बताया कि टीम ने यूनिवर्सिटी पहुंचकर कागजी कार्रवाई चेक की है. उन्होंने बताया कि टीम की ओर से की गई जांच रिपोर्ट को बार काउंसिल ऑफ इंडिया को भेज दिया जायेगा. जानकारी के मुताबिक यूनिवर्सिटी के पास दो साल से लॉ का अप्रूवल नहीं है.