हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कैथल: दूसरे दिन भी बैंकों की हड़ताल जारी, कर्मचारी बोले- जनता की लड़ाई लड़ रहे हैं - nationwide strike of banks

सरकारी बैंकों में दो दिन की हड़ताल आज भी जारी है. हड़ताल के कारण आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बैंक कर्मचारियों का कहना है कि वो जनता की लड़ाई लड़ रहे हैं.

दूसरे दिन भी बैंकों की हड़ताल जारी
दूसरे दिन भी बैंकों की हड़ताल जारी

By

Published : Feb 1, 2020, 1:00 PM IST

कैथल:सरकारी बैंकों की देशव्यापी हड़ताल कल से चल रही है. हड़ताल के पहले दिन 31 तारीख को तकरीबन पचास हजार करोड़ रुपये का बैंकिंग लेनदेन प्रभावित हुआ है. हम आपको बता दें कि कैथल जिले में हड़ताल के पहले दिन 24 सरकारी बैंक बंद रहे. जिसमें लगभग पूरे जिले भर में 150 करोड़ रुपये का बैंकिंग लेनदेन पहले दिन प्रभावित हुआ है.

यूएफबीयू यूनिट ने जिला उपायुक्त सुजान सिंह से भी मुलाकात कर प्रधानमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपा था और अपनी मांगों से अवगत कराया था. बता दें कि देशभर में बैंक बंद होने से आमजन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है,

दूसरे दिन भी बैंकों की हड़ताल जारी, देखें वीडियो

लेकिन वहीं पर बैंक कर्मचारियों ने मीडिया से कहा कि हम नहीं चाहते कि इस तरह की हड़ताल हो लेकिन हमारी भी कुछ अपनी मांगे हैं जो सरकार पिछले काफी समय से पूरी नहीं कर रही है.

ये भी पढ़ें- टोहाना के 'बुलेट राजा' सावधान! पटाखे बजाने पर साइलेंसर उतार रही पुलिस

कर्मचारियों ने कहा कि जो नई पीढ़ी के बच्चे बैंक सेक्टर में आएंगे उनके लिए लड़ाई लड़ रहे हैं. यह आमजन की लड़ाई है. अगर हमने आवाज नहीं उठाई तो आने वाले समय में बैंक कर्मचारियों सरकारी सेक्टर में सबसे नीचे स्तर का कर्मचारी माना जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि महंगाई दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है कि हम अपनी तनख्वाह में बड़ी मुश्किल से घर को चला रहे हैं.

बैंक कर्मचारियों के नेता शशि मंगला ने मीडिया को बताया कि सरकार नवंबर 2017 से हमारी वेतन वृद्धि को लंबित रखे हुए है और भारतीय बैंक संघ बड़े अडेल रवैया के साथ यूएफबीयू से बात करता है. जिस कारण 39 मीटिंग होने के बाद भी कोई हल नहीं निकला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details