कैथल:जिले के गांव खरौदी में आरटीआई कार्यकर्ता को सरपंच से आरटीआई मांगना उस वक्त महंगा पड़ गया जब उन पर जानलेवा हमला कर दिया गया है. इस मौके पर कुलदीप के दादा के बीच में आने के कारण कुलदीप तो बच गया लेकिन दादा को सिर के पीछे गंभीर चोटें आईं.
क्या है मामला?
आरटीआई कार्यकर्ता कुलदीप ने बताया कि उनके घर के पास गली बनने के कारण उसका घर बहुत नीचे चला गया था, जिसको लेकर उसने सरपंच को एतराज जताया था, लेकिन सरपंच के पास सुनवाई न होने के कारण उसने इसकी शिकायत सीएम विंडों पर की थी और सीएम विंडों पर भी जब उसकी शिकायत को दफ्तर दाखिल कर दिया गया तो उसने सरपंच के विकास कार्यों की आरटीआई लगाई थी और काम बंद करने को कहा था, लेकिन काम के बदस्तूर जारी रहने के कारण उसने जब विरोध किया और ठेकेदार से वर्कर आर्डर की मांग की तो सरपंच ने तेजधार हथियार से उसे मारने की कोशिश की, लेकिन इसी बीच मेरे दादा नराता राम के बीच में पड़ने के कारण वो तो बच गया लेकिन उसके दादा को गंभीर चोटें आई हैं. घायल को गुहला के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
कैथल: खरौदी गांव में RTI वर्कर हमला, देखें वीडियो पुलिस मामले की जांच में जुटी
मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है, जिस उपरांत पुलिस ने बयान लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. गांव खरौदी के सरपंच सेवा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं हुई है, कोई लड़ाई झगड़ा नहीं हुआ. जांच अधिकारी सतपाल ने कहा कि घायल नराता राम के साथ उसके पौते और आरटीआई कार्यकर्ता कुलदीप के भी बयान दर्ज कर लिए गए हैं. जांच जारी है.
ये भी पढ़ें- पाकिस्तान स्थित कटासराज धाम से लौटा श्रद्धालुओं का जत्था, रादौर में हुआ भव्य स्वागत