हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

दुष्यंत घर पर मुख्यमंत्री-मुख्यमंत्री खेलता है- अर्जुन चौटाला - loksabha election

मंगलवार को इनेलो नेता ने कैथल के कई गांवों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने दुष्यंत चौटाला पर तंज कसते हुए कहा कि दुष्यंत सीएम के ख्वाब देख रहा है.

अर्जुन चौटाला और दुष्यंत चौटाला

By

Published : May 7, 2019, 10:23 PM IST

कैथल: पुंडरी मे मंगलवार को मोहना गांव में इनेलो नेता अर्जुन चौटाला ने कई गांवों का दौरा किया. इस दौरान वह अपने कार्यकर्ताओं से मिलकर वोट मांगते नजर आए. साथ ही नौजवानों को कहा कि मैं कुरुक्षेत्र के महाभारत में अर्जुन बन एक नया इतिहास रचने की कोशिश कंरुगा.

'नौजवानों को रोजगार कराएंगे उपलब्ध'
चौटाला ने कहा कि इनेलो सरकार के आने पर नौजवानों को रोजगार उपलब्ध कराने के मुद्दों को लोकसभा में उठाएंगे. उन्होंने कहा की आपने अगर मुझे मौका दिया तो मैं कुरुक्षेत्र में ही अपना निवास बनाकर आप लोगों की सेवा करूंगा.

अर्जुन चौटाला, नेता, इनेलो

'दुष्यंत देख रहा मुख्यमंत्री के सपने'
उन्होंने कहा कि हम चौधरी देवी लाल के वंशज हैं, लेकिन राजनीति में हम तुच्छ भी नहीं. अर्जुन चौटाला ने कहा कि चौ. दैवी लाल ने जो किया है वह हम कई जन्मों के बाद भी नहीं कर पाएंगे. उन्होंने पत्रकारों के एक सवाल पर कहा कि दुष्यंत चौटाला तो मुख्यमंत्री के ख्वाब देख रहा है शायद घर पर ही मुख्यमंत्री की कुर्सी रखी हुई है. जिस पर बैठ कर वह मुख्यमंत्री-मुख्यमंत्री खैलते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details