हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

'महाभारत के अर्जुन की तरह फतह करूंगा चुनावी रण' - लोकसभा चुनाव

इनेलो प्रत्याशी अर्जुन चौटाला ने एक जनसभा को संबोधित किया और कहा कि जिस तरह धर्मनगरी की धरा पर हुए महाभारत के युद्ध में अर्जुन की जीत हुई थी. उसी तरह इस चुनावी रण में जनता इस अर्जुन को विजयी बनाएगी.

अर्जुन चौटाला, प्रत्याशी, इनेलो

By

Published : Apr 27, 2019, 11:36 PM IST

कैथल: इनेलो प्रत्याशी अर्जुन चौटाला ने गुहला चीका के नगराधीश द्वार पर जनसभा की. जिसमें भारी संख्या में लोग शामिल हुए. इस दौरान अर्जुन चौटाला ने राम जी के संबोधन से अपना चुनाव प्रचार शुरु किया.

'जनता के विश्वास पर उतरुंगा खरा'
इस दौरान उन्होंने कहा कि जनता को विश्वास दिलाते हैं कि जिस प्रकार कुरुक्षेत्र के रण में अर्जुन अपने भाईयों और साथियों के विश्वास पर खरा उतरा था. उसी प्रकार वे भी हलके की जनता के विश्वास पर मैं खरा उतरुंगा.

क्लिक कर देखें वीडियो

'चुनावी रण में इस अर्जुन की होगी जीत'
इस हलके की जनता से मैं उम्मीद करता हूं कि जैसे हमेशा चौ. देवीलाल और मेरे दादा ओपी चौटाला और मेरे पिता अभय चौटाला का साथ दिया है और आगे मेरा भी साथ देगी. उन्होंने कहा कि जिस तरह धर्मनगरी की धरा पर हुए महाभारत के युद्ध में अर्जुन की जीत हुई थी. उसी तरह इस चुनावी रण में जनता इस अर्जुन को विजयी बनाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details