हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

तीरंदाज हरविंद्र सिंह ने टोक्यो पैरालंपिक में जीता ब्रॉन्ज, हरियाणा सरकार देगी 2.5 करोड़ का इनाम - Archer Harvinder Singh won bronze

कैथल के तीरंदाज हरविंद्र सिंह (Harvinder Singh) ने टोक्यो पैरालंपिक (Tokyo Paralympics) में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर देश की मेडल टैली में इजाफा किया है. हरियाणा सरकार ने भी अपने वादे के अनुसार ब्रॉन्ज जीतने वाले हरविंद्र को ढाई करोड़ रुपये देने का ऐलान किया है.

archer-harvinder-singh-won-bronze-in-tokyo-paralympics-haryana-government-will-give-a-reward-of-2-dot-5-crores
तीरंदाज हरविंद्र सिंह ने टोक्यो पैरालंपिक में जीता ब्रॉन्ज

By

Published : Sep 4, 2021, 10:55 AM IST

Updated : Sep 4, 2021, 11:24 AM IST

कैथल:टोक्यो पैरालंपिक (Tokyo Paralympics) में भारत के खिलाड़ियों का जलवा जारी है. इस जलवे को मेडल में तब्दील कर रहे हैं हरियाणा के खिलाड़ी. कैथल जिले के तीरंदाज हरविंद्र सिंह (Harvinder Singh) ने शुक्रवार को ब्रॉन्ज मेडल जीता. इसी के साथ ही हरविंद्र पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं, जिसने पैरालिंपिक में आर्चरी में मेडल जीता है. हरियाणा सरकार (Haryana Government) की तरफ से हरविंद्र को ढ़ाई करोड़ रुपए देने का ऐलान किया गया है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल (CM Manohar Lal)और खेल मंत्री संदीप सिंह (Sandeep Singh) ने हरविंद्र को बधाई दी.

हरविंद्र 6 सितंबर को टोक्यो से स्वदेश लौटेंगे. परिजनों का कहना है कि डेढ़ साल की उम्र में हरविंद्र को बुखार हुआ तो गांव में ही झोलाछाप डॉक्टर ने उसे एक इंजेक्शन लगा दिया, जिससे उसकी टांग खराब हो गई. कई डॉक्टरों से उसका इलाज करवाया गया, लेकिन रिकवरी नहीं हो पाई. 29 वर्षीय हरविंद्र सिंह इन दिनों पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला में इकोनॉमिक्स में पीएचडी कर रहा है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हरविंद्र सिंह की तारीफ करते हुए ट्वीट किया कि आपकी जीत पर पूरे देश को गर्व है. ऐसे ही आगे बढ़ते रहिए.

रैंकिंग स्कोर प्रतियोगिता में हासिल किए 600 अंक

टोक्यों पैरालिंपिक के दौरान ऑर्चरी में वर्ल्ड रैंकिंग स्कोर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें विश्व भर के 31 तीरंदाजों ने हिस्सा लिया था, जिसमें हरविंद्र ने 720 में से 600 का स्कोर किया.

ये भी पढ़ें-टोक्यो पैरालंपिक: भारतीय निशानेबाजों पर सोने-चांदी की बारिश, मनीष ने जीता गोल्ड, सिंहराज को सिल्वर

Last Updated : Sep 4, 2021, 11:24 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details