कैथल:टोक्यो पैरालंपिक (Tokyo Paralympics) में भारत के खिलाड़ियों का जलवा जारी है. इस जलवे को मेडल में तब्दील कर रहे हैं हरियाणा के खिलाड़ी. कैथल जिले के तीरंदाज हरविंद्र सिंह (Harvinder Singh) ने शुक्रवार को ब्रॉन्ज मेडल जीता. इसी के साथ ही हरविंद्र पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं, जिसने पैरालिंपिक में आर्चरी में मेडल जीता है. हरियाणा सरकार (Haryana Government) की तरफ से हरविंद्र को ढ़ाई करोड़ रुपए देने का ऐलान किया गया है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल (CM Manohar Lal)और खेल मंत्री संदीप सिंह (Sandeep Singh) ने हरविंद्र को बधाई दी.
हरविंद्र 6 सितंबर को टोक्यो से स्वदेश लौटेंगे. परिजनों का कहना है कि डेढ़ साल की उम्र में हरविंद्र को बुखार हुआ तो गांव में ही झोलाछाप डॉक्टर ने उसे एक इंजेक्शन लगा दिया, जिससे उसकी टांग खराब हो गई. कई डॉक्टरों से उसका इलाज करवाया गया, लेकिन रिकवरी नहीं हो पाई. 29 वर्षीय हरविंद्र सिंह इन दिनों पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला में इकोनॉमिक्स में पीएचडी कर रहा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हरविंद्र सिंह की तारीफ करते हुए ट्वीट किया कि आपकी जीत पर पूरे देश को गर्व है. ऐसे ही आगे बढ़ते रहिए.