हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

NHM के बाद आंगनबाड़ी वर्कर्स ने भी सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, 16 दिन से हड़ताल जारी - haryana

पिछले 16 दिन से लगातार अपनी मांगों को लेकर आंगनबाड़ी वर्कर्स हड़ताल पर है. आज गुस्साएं आंगनबाड़ी वर्कर्स ने लघुसचिवालय से लेकर पीडबल्यूडी रेस्ट हाऊस तक सरकार के खिलाफ आक्रोश रैली निकालकर प्रदर्शन किया. साथ ही उन्होंने सरकार को चेताया भी है.

प्रदर्शन करती आंगनबाड़ी वर्कर्स

By

Published : Feb 23, 2019, 3:38 PM IST

कैथल: 8 फरवरी से धरने पर बैठे आंगनबाड़ी वर्कर्स ने 18 फरवरी से आंगनबाड़ी केंद्रों पर ताले लगाकर अपनी लंबित मांगो को लेकर हड़ताल शुरू कर दी थी. आज इस हड़ताल को 16 वां दिन है.

प्रदर्शन करती आंगनबाड़ी वर्कर्स
गुस्साएं आंगनबाड़ी वर्कर्स ने सैकड़ों की संख्या में इक्ठ्ठा होकर लघुसचिवालय से लेकर पीडबल्यूडी रेस्ट हाऊस तक सरकार के खिलाफ आक्रोश रैली निकालकर प्रदर्शन किया. आंगनबाड़ी वर्कर्स का कहना हैं कि सरकार उनकी मांगे नहीं मान रही.
प्रदर्शन करती आंगनबाड़ी वर्कर्स

आंगनबाड़ी वर्कर्स का कहना हैं कि अगर सरकार हमारी मांगे नहीं मानी जायेगी, तो हम आंगनबाड़ी वर्कर्स सभी सेंटर को बंद रखेंगे, जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी. इतना ही नहीं आंगनबाड़ी वर्कर्स का यह भी कहना हैं कि अगर सरकार उनकी बातें नहीं मानती तो इस हड़ताल को अनिश्चितकाली कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details