कैथलः हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी और शिरोमणि अकाली दल में गठबंधन हो गया है. इसकी जानकारी अकाली दल के प्रदेशाध्यक्ष शरणजीत सिंह सोथा और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुखबीर सिंह माण्डी ने दी है.
हरियाणा में बीजेपी और अकाली दल के गठबंधन की जानकारी देते हुए प्रदेश अध्यक्ष शरणजीत सिंह सोथा ने बताया कि प्रदेश में जहां-जहां अकाली दल का जनाधार है. वहां शिरोमणि अकाली दल के नेता बीजेपी के उम्मीदवारों को बिना किसी शर्त के सहयोग और समर्थन देंगे.