कैथल: अंबाला रोड पर स्थित एक निजी अस्पताल के स्टाफ पर लापरवाही बरतने के आरोप लगे हैं. अस्पताल में इलाज के दौरान एक 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौत होने के बाद मृतका के परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही करने के आरोप लगाए, जिसके बाद हंगामा शुरू हो गया.
इस मामले की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची ने अस्पताल में हो रहे हंगामे को शांत कराया और पूरे मामले की जांच शुरू की. मृतक महिला के बेटे का कहना है कि डॉक्टरों ने इलाज के लिए उनसे 1 लाख रुपये जमा कराने की बात कही और मरीज को आईसीयू में भर्ती करना होगा. लेकिन जब परिजनों ने मरीज को दूसरे अस्पताल में ले जाने की बात कही तो उसके कुछ ही देर बाद महिला की मौत हो गई.
कैथल: निजी अस्पताल में बुजुर्ग महिला की मौत के बाद हुआ जोरदार हंगामा मृतका के बेटे का कहना है कि उसकी मां की तबीयत इतनी भी खरीब नहीं थी कि उसकी मौत हो जाए, लेकिन जैसे ही उन्होंने किसी और अस्पताल में ले जाने की बात कही तो थोड़ी ही देर बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद अस्पताल में हंगामा शुरू हो गया. उधर डॉक्टरों का कहना है कि दिल का दौरा पड़ने से बुजुर्ग महिला की मौत हुई है और उसके परिजन महिला को गंभीर हालत में ही उसे अस्पताल में लेकर आए थे.
मौके पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे परिजनों को शांत कराया और कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जरूर की जाएगी और अगर कोई डॉक्टर दोषी हुआ तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़िए:डॉक्टरों की कमी से जूझ रहा चरखी दादरी का इकलौता सरकारी अस्पताल, ट्रेनी डॉक्टर दे रहे दवा