कैथल:आज पूरे जिले में शेड्यूल कास्ट और बैकवर्ड क्लास के लोगों के द्वारा बंद का ऐलान किया गया है. ये बंद इसलिए किया जा रहा है कि सुप्रीम कोर्ट ने आरक्षण को लेकर कुछ नीतियां बदली हैं. जिससे ये समाज नाखुश है. इसी को लेकर अपना रोष जाहिर करने के लिए इन्होंने बंद का ऐलान किया है.
इसी समाज के लोगों के द्वारा आज से लगभग 2 साल पहले भी बंद किया गया था और मुद्दा आरक्षण था. लेकिन उस समय कुछ शरारती तत्वों ने इन लोगों के बीच में आकर कई जगह दंगे किए आगजनी की. जिससे पूरे देश में तनाव का माहौल बन गया था.
इसी से सबक लेते हुए आज कैथल प्रशासन ने ऐसे उपद्रवी लोगों से निपटने के लिए पूरी पुलिस फोर्स लगा रखी है ताकि कोई भी उपद्रवी किसी भी अप्रिय घटना को अंजाम ना दे सके.