हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

आरक्षण की नीतियों में बदलाव के बाद कैथल में बंद, उपद्रवियों पर प्रशासन की पैनी नज़र

शेड्यूल कास्ट और बैकवर्ड क्लास के लोगों के द्वारा बंद का ऐलान किया गया है. ये बंद इसलिए किया जा रहा है कि सुप्रीम कोर्ट ने आरक्षण को लेकर कुछ नीतियां बदली हैं.

कैथल
भारत बंद पर प्रशासन की उपद्रवियों से निपटने की है पूरी तैयारी

By

Published : Feb 23, 2020, 1:35 PM IST

Updated : Feb 23, 2020, 2:44 PM IST

कैथल:आज पूरे जिले में शेड्यूल कास्ट और बैकवर्ड क्लास के लोगों के द्वारा बंद का ऐलान किया गया है. ये बंद इसलिए किया जा रहा है कि सुप्रीम कोर्ट ने आरक्षण को लेकर कुछ नीतियां बदली हैं. जिससे ये समाज नाखुश है. इसी को लेकर अपना रोष जाहिर करने के लिए इन्होंने बंद का ऐलान किया है.

इसी समाज के लोगों के द्वारा आज से लगभग 2 साल पहले भी बंद किया गया था और मुद्दा आरक्षण था. लेकिन उस समय कुछ शरारती तत्वों ने इन लोगों के बीच में आकर कई जगह दंगे किए आगजनी की. जिससे पूरे देश में तनाव का माहौल बन गया था.

इसी से सबक लेते हुए आज कैथल प्रशासन ने ऐसे उपद्रवी लोगों से निपटने के लिए पूरी पुलिस फोर्स लगा रखी है ताकि कोई भी उपद्रवी किसी भी अप्रिय घटना को अंजाम ना दे सके.

बंद पर प्रशासन की उपद्रवियों से निपटने की है पूरी तैयारी, देखें वीडियो

'शांतिपूर्वक करें प्रदर्शन'

कैथल ड्यूटी मजिस्ट्रेट ईश्वर सिंह ने कहा कि प्रशासन पूरी तरह से तैयार है. जिसकी मॉनिटरिंग खुद जिले के बड़े अधिकारी पुलिस अधीक्षक और जिला उपयुक्त खुद कर रहे हैं. कोई भी शरारती तत्व, कोई भी उत्पात जिले में ना मचाए और साथ ही उन्होंने प्रदर्शनकारियों को संदेश देते हुए कहा कि ये आपका अपना ही जिला है. इसमें किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना न घटित करें शांतिपूर्वक प्रदर्शन करें.

ये भी पढ़ें-चंडीगढ़: बीजेपी के जिला अध्यक्षों के चुनाव को लेकर 22 पर्यवेक्षक नियुक्त, ये है पूरी लिस्ट

Last Updated : Feb 23, 2020, 2:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details