हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कैथल: बिना NOC के गोदाम में रखा था 79,100 हजार लीटर ज्वलनशील तेल, छापेमारी में हुआ सीज़

सोमवार को सीएम फ्लाइंग ने दमकल विभाग के साथ मिलकर एक दो गोदामों पर छापेमारी. वहां से अवैध तरिके रखा हुआ लगभग 79,100 लीटर ज्वलनशील तेल बरामद किया.

flammable oil seized in kaithal
flammable oil seized in kaithal

By

Published : Mar 22, 2021, 7:21 PM IST

कैथल:देवीगढ़ रोड स्थित एक गोदाम पर सीएम फ्लाइंग ने छापेमारी की और वहां से अवैध तरिके रखा हुआ लगभग 79,100 लीटर ज्वलनशील तेल बरामद किया. प्राथमिक जानकारी के अनुसार ये एक आबादी वाला इलाका है और गोदाम के मालिक ने दमकल विभाग से कोई एनओसी नहीं ले रखी थी, इसलिए दमकल विभाग की शिकायत पर कार्रवाई हो रही है.

अवैध रूप से रखा करीब 80 हजार लीटर ज्वलनशील तेल बरामद, देखें वीडियो

ये भी पढे़ं-दुकानदार को बारकोड से लगी ऐसी चपत, वो सामान बेचता रहा और ठग कमाता रहा

दमकल विभाग के अधिकारी गुरमेल सिंह का कहना है कि सीएम फ्लाइंग ने यहां पर छापेमारी की है और अवैध तरीके से लगभग 79,100 लीटर ज्वलनशील तेल का भंडारण किया हुआ है और यहां पर इतनी ज्यादा मात्रा में भंडारण किया हुआ है उसके बावजूद फायर सेफ्टी के उपकरण नहीं लगाए हुए हैं.

ये भी पढे़ं-चरखी दादरी: खेत के नीचे बैठकर खाना खा रहे थे मजदूर, बिजली गिरने से एक की मौत और 3 घायल

उन्होंने कहा कि ये आबादी वाला इलाका है और इसके लिए प्रशासनिक तौर पर इस गोदाम के मालिकों ने कोई एनओसी नहीं ले रखी. उन्होंने ये भी बताया कि जो पेट्रोलियम विभाग की गाइडलाइन है उसके तहत इतना ज्यादा तेल केवल टैंकों में रखा जाता है और यहां पर कोई टैंक नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details