कैथल: रविवार को सूरजमल खेल स्टेडियम में राज्य स्तरीय सर्कल कबड्डी प्रतियोगिता के समापन पर इनेलो के वरिष्ठ नेता अभय चौटाला पहुंचे. यहां उन्होंने खिलाड़ियों से मिलकर उनका हौसला बढ़ाया.
ये भी पढ़ें:किसान कार्यक्रम में बोले अभय चौटाला, बीजेपी विधायक आएं तो नंगा करके पोल से बांध देना
प्रतियोगिता के खत्म होने के बाद अभय चौटाला पत्रकारों से रूबरू हुए और उन्होंने पंजाब में किसानों द्वारा बीजेपी विधायक की पिटाई को लेकर बयान देते हुए सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि जब आंदोलन शुरू हुआ था तो तब मैने विधानसभा में कहा था कि जब तुम बीजेपी वाले विपक्ष में थे तो तुम कपड़े उतार कर किसानों के हित की बात करते थे और लोगों की सहानुभूति बटोरने का काम करते थे.
मैंने पहले ही कहा था पब्लिक इनके कपड़े उतारेगी: अभय चौटाला ये भी पढ़ें:भाईचारा ट्रक यूनियन ने जेजेपी विधायक पर लगाए मंदिर तुड़वाने के आरोप, किया जोरदार विरोध प्रदर्शन
लेकिन आज अगर तुम लोगों के बीच में जाओगे तो लोग तुम्हारे ही कपड़े उतार देंगे और उसकी शुरूआत पंजाब से हो चुकी है. अभय चौटाला ने कहा कि अगर बीजेपी नेता पंजाब की जगह हरियाणा में किसानों के बीच फंस गए तो और भी बुरी हालत होगी.
ये भी पढ़ें:किसानों ने होलिका दहन पर सीएम और डिप्टी सीएम का फूंका पुतला, कृषि कानूनों की जलाई प्रतियां
वहीं उन्होंने खेल नीति पर बोलते हुए कहा कि चौधरी ओमप्रकाश चौटाला ने खेल नीति बनाई थी जिसके तहत मेडल लाने वाले खिलाड़ियों को धनराशि के साथ-साथ नौकरियों से भी नवाजा जाता था, लेकिन आज खिलाड़ियों के साथ भेदभाव हो रहा है जब से बीजेपी की सरकार आई है तब से प्रदेश के खिलाड़ियों का अपमान किया जा रहा है.