कैथल: इनेलो नेता अभय चौटाला ने बुधवार को कलायत और पूंडरी हलके के गांव देवबन, जाखौली, कसान, तारागढ़, सौंगरी, गुलियाना, चहल पट्टी, किच्छाना, कोटड़ा, सेरधा, माजरा, सौंगल, भाणा, पाई, करोड़ा, बाकल, रमाना, हजवाना और बरसाना गांवों का दौरा कर बेटे अर्जुन के लिए वोट मांगे. इस दौरान अभय ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.
बीजेपी पर बरसे अभय चौटाला
अभय चौटाला ने बीजेपी पर युवाओं को अपमानित करने का आरोप लगाया. अभय चौटाला ने कहा कि बीजेपी ने पढ़े लिए युवाओं के लिए पकौड़े की रेहड़ी लगाने की बात कही है. बीजेपी वाले अब ये भी नहीं कह सकते हैं कि उन्होंने युवाओं को 2 करोड़ रोजगार दिया है.