कैथल:गेहूं के कट्टों में वजन कम मिलने पर पुरानी अनाज मंडी के आढ़तियों ने रविवार को कैथल के हैफेड कार्यालय में पहुंचकर (Arhtiyas protest in Kaithal) प्रदर्शन किया. इस दौरान पुरानी अनाज मंडी से आढ़ती हैफेड के डीएम सुरेश वैद से मिलने के लिए पहुंचे. आढ़तियों ने आरोप लगाया कि हैफेड की तरफ से मंडी से जो गेहूं का उठान किया जा रहा है वे कट्टे तो पूरे हैं, पर उसमें गेहूं कम डाला जा रहा है. ऐसे में हमारे साथ धोखा किया जा रहा है.
पुरानी अनाज मंडी के आढ़ती मनोज सिंगला का कहना है कि अनाज मंडी में से उसने एक ट्रक में 683 कट्टे गेहूं लोड करवाकर भेजे थे. उन्हें ड्राइवर का फोन आया कि ट्रक में 20 क्विंटल वजन कम बताया जा रहा है. जबकि ट्रक में सभी कट्टे रखे हुए थे. उन्होंने कहा कि 20 क्विंटल के हिसाब से कुल 40 हजार रुपये की राशि बनती है. साथ ही उन्होंने कहा कि इस तरह का मामला कभी देखने को नहीं मिला है. जिसके बाद आढ़ती हैफेड कार्यालय पहुंचे. इस दौरान हैफेड कर्मचारियों ने आढ़तियों की बात नहीं मानी. इसके बाद सभी आढ़ती डीएम कार्यालय में पहुंचे. जहां आढ़तियों ने जमकर प्रदर्शन किया.