हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कलयुगी मां ने बच्ची को फेंका नाले में, कुत्तों ने इस तरह बचाई जान, देखें CCTV - कैथल

'जाको राखे साइयां मार सके ना कोई' कहने को तो ये एक कहावत है, लेकिन कैथल में एक मासूम नवजात की कहानी पर ये कहावत बिल्कुल सटीक बैठती है.

नाली में मिली नवजात बच्ची

By

Published : Jul 19, 2019, 12:08 AM IST

Updated : Jul 20, 2019, 7:38 PM IST

कैथलः गुरुवार को कैथल से एक नवजात बच्ची को सड़क किनारे नाले में फेंकने का मामला सामने आया है. बच्ची को फेंकने की ये सारी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई. मामले में आरोप बच्ची की मां पर लगे हैं.

बच्ची के नाली में फेंक फरार हुई युवती, देखें वीडियो

मामला कैथल के डोगरा गेट का है. जहां सुबह करीब 4 बजे एक युवती ने नवजात शिशु को पैदा होते ही एक पॉलिथीन में बंद करके गंदे नाले में फेंक दिया. इस दौरान वहां मौजूद कुछ कुत्तों ने युवती के जाते ही नवजात को बाहर निकाला और जोर-जोर से भौंकने लगे. जिसके बाद आस-पास के लोगों ने पुलिस को मामले की सूचना दी.

मौके पर मौजूद पुलिस ने इस नवजात बच्ची को तुरंत कैथल के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है. हालांकि अभी तक सीसीटीवी में कैद आरोपी का पता नहीं चल पाया है. जिसकी जांच में पुलिस जुटी हुई है.

कैथल के पी.एम.ओ दिनेश कंसल ने बताया की बच्ची का वजन 1100 ग्राम है और बच्ची का इलाज डॉक्टरों की टीम कर रही है. उन्होंने बताया कि इस तरह बच्ची को फेंकना अपराध है, जल्द ही मामले में आरोपी को पकड़ लिया जाएगा.

Last Updated : Jul 20, 2019, 7:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details