कैथलः गुरुवार को कैथल से एक नवजात बच्ची को सड़क किनारे नाले में फेंकने का मामला सामने आया है. बच्ची को फेंकने की ये सारी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई. मामले में आरोप बच्ची की मां पर लगे हैं.
मामला कैथल के डोगरा गेट का है. जहां सुबह करीब 4 बजे एक युवती ने नवजात शिशु को पैदा होते ही एक पॉलिथीन में बंद करके गंदे नाले में फेंक दिया. इस दौरान वहां मौजूद कुछ कुत्तों ने युवती के जाते ही नवजात को बाहर निकाला और जोर-जोर से भौंकने लगे. जिसके बाद आस-पास के लोगों ने पुलिस को मामले की सूचना दी.