हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कैथल में अनुदान पर कृषि यंत्र के लिए 820 किसानों ने किया आवेदन - katihal latest news

कैथल में अनुदान पर कृषि यंत्र खरीदने के लिए 800 किसानों को योग्य पाया है. साथ ही ऑनलाइन आवेदन की तिथि कृषि विभाग द्वारा 18 फरवरी तक बढ़ाई गई है.

Kaithal agricultural machinery on grant
Kaithal agricultural machinery on grant

By

Published : Feb 17, 2021, 4:06 PM IST

Updated : Jun 7, 2021, 10:43 PM IST

कैथल:कृषि विभाग ने फसल अवशेष प्रबंधन के लिए अनुदान पर कृषि यंत्र खरीदने के लिए किसानों से आवेदन मांगे थे. 609 कृषि यंत्र पर अनुदान देने का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन 820 किसानों ने 31 जनवरी तक अनुदान पर यंत्र खरीदने के लिए आवेदन किया था.

800 किसान पाए गए योग्य

इनमें से विभाग ने 800 किसानों को यंत्र खरीदने के लिए योग्य पाया है और इन्हें यंत्र खरीदने के बाद बिल व अन्य सभी जरूरी दस्तावेज 19 फरवरी तक ऑनलाइन अपलोड करने के निर्देश दिए हैं.

वहीं जिन 20 किसानों के आवेदन रिजेक्ट किए गए हैं उनमें से 19 ने ट्रायल और एक ने लेजर लैंड लेवलर के लिए आवेदन किया था, लेकिन ये किसान 4 साल के अंदर पहले ही इन यंत्रों पर अनुदान का लाभ ले चुके थे.

18 तक बढ़ाई गई है आवेदन की तिथि

अनुदान पर दिए जाने वाले कृषि यंत्रों की खरीद के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि कृषि विभाग द्वारा 18 फरवरी तक बढ़ाई गई है. पहले ये 30 जनवरी थी, लेकिन इंटरनेट शटडाउन और सर्वर नहीं चलने के कारण काफी संख्या में किसान आवेदन करने से वंचित रह गए थे.

ये भी पढ़ें:हिसार में 'बीज उत्पादन की तकनीक' विषय पर 7 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ

Last Updated : Jun 7, 2021, 10:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details