हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जज्बे को सलाम, कैथल निवासी सतपाल 65 साल की उम्र में दे रहे हैं 12वीं की परीक्षा - कैथल समाचार

कैथल निवासी सतपाल 65 साल की उम्र में 12वीं की परीक्षा दे रहे हैं. उन्होंने 10वीं के बाद करीब 45 साल पहले अपनी पढ़ाई छोड़ दी थी, लेकिन पढ़ने की इच्छा शक्ति होने की वजह से उन्होंने दोबारा पढ़ाई शुरू कर दी है. उनका कहना है कि 12वीं की बाद भी सतपाल पढ़ाई जारी रखेंगे.

examine satpal fromexamine satpal from kaithal  kaithal
examine satpal from kaithal

By

Published : Mar 3, 2020, 9:15 PM IST

Updated : Mar 3, 2020, 10:23 PM IST

कैथल:पढ़ने की कोई उम्र नहीं होती, लेकिन रिटायरमेंट की उम्र में एक बुजुर्ग पढ़ाई करता है तो सबको अचरज जरूर होता है. गांव देवीगढ़ के बुजुर्ग सतपाल 65 वर्ष की उम्र में 12वीं कक्षा की परीक्षा दे रहे हैं. सतपाल अपने जैसे बुजुर्गों के लिए प्रेरणा स्त्रोत बन गए हैं. सतपाल के पोते-पोतियों को अपने दादा पर गर्व है. उनके साथ ही बैठकर वे भी पढ़ते हैं. सतपाल कैथल के गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 12वीं की परीक्षा दे रहा है.

12वीं की परीक्षा दे रहे हैं सतपाल

सतपाल का कहना है कि पढ़ाई की कोई उम्र और समय सीमा नहीं होती. जब व्यक्ति कोई निर्णय करता है तो अपनी मंजिल को जरूर पा लेता है. इसी को लेकर सतपाल ने भी 45 साल बाद अपनी पढ़ाई शुरू कर दी है. अब वे 12वीं कक्षा की परीक्षा दे रहे हैं. आसपास के गांव के लोग भी उनके जज्बे को सलाम कर रहे हैं. वें भी चाहते हैं कि उनकी तरह वे भी पढ़ाई करें और दूसरे बुजुर्गों और नौजवानों के लिए प्रेरणा बने.

कैथल निवासी सतपाल 65 साल की उम्र में दे रहे हैं 12वीं की परीक्षा

45 साल बाद पढ़ाई शुरू की

सतपाल का कहना है कि वे बारहवीं के बाद भी अपनी पढ़ाई जारी रखेंगे. उन्होंने 45 वर्ष बाद अपनी पढ़ाई शुरू की है. इससे पहले उन्होंने दसवीं कक्षा तक पढ़ाई करके छोड़ दी थी. उनका मानना है कि अगर वे पढ़ेंगे तो उनके पोते-पोती भी उन्हें देखकर उनसे प्रेरणा लेंगे और वे भी पढे़ंगे.

ये भी पढ़ें-हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के 8वें दिन कई मुद्दों को लेकर सरकार को घेरेगा विपक्ष

पोते के साथ पढ़ते हैं सतपाल

उनका मानना है कि पढ़ाई की कोई समय सीमा में उम्र नहीं होती, आदमी जब चाहे अपनी पढ़ाई शुरू कर सकता है. उनके साथ ही उनका एक पोता भी दसवीं की परीक्षा की तैयारी कर रहा है. सतपाल के परिवार में उनका एक छोटा बेटा है उनके बड़े बेटे की मौत हो चुकी है. इसके अलावा उनकी एक बेटी भी है. मृतक बेटे की पत्नी ्और पोते-पोती साथ रहते हैं. छोटा बेटा 10वीं पास है. बेटी वकालत की पढ़ाई कर रही है. परिवार की आजीविका का साधन खेती-बाड़ी है.

Last Updated : Mar 3, 2020, 10:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details