कैथल: स्कूल बस की चपेट में आने से एक 5 वर्षीय बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे के बाद बस चालक फरार हो गया. पुलिस ने बस चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है.
स्कूल बस के नीचे आने से 5 साल की बच्ची की मौत, देखें वीडियो 5 साल की छात्रा जिस बस में घर वापस आ रही थी उसी के नीचे दबकर उसकी मौत हो गई. इससे परिवार में कोहराम मच गया. थाना सीवन के अंतर्गत चक्कू लादना गांव निवासी 5 वर्षीय कबीरजोत कौर पंजाब के सिवाना में अकाल ज्योत एकेडमी में प्रथम कक्षा की छात्रा थी.
बताया जा रहा है कि ये बच्ची बस से उतर कर घर जाने लगी तो बस पीछे करते समय बस के नीचे आ गई. जांच अधिकारी बलजीत सिंह ने बताया कि ये घटना बहुत ही असहनीय है. हमने परिजनों के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है.
बच्ची को पहले इलाज के लिए जिला के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां इलाज के दौरान डॉक्टर ने उसको मृत घोषित कर दिया. हालांकि बस का ड्राइवर बस छोड़कर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मुकदमा दर्ज कर ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी.
ये भी पढ़ें- कोरोना वायरस से बचने के लिए अपनाए ये नियम