हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कैथल में पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार, 4 लोग घायल - कैथल हादसा चार युवक घायल

कैथल में तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई. पेड़ से कार की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि कार में सवार चारों युवक बुरी तरह से घायल हो गए.

speedy car collided with tree in kaithal
कैथल में पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार

By

Published : Jun 27, 2020, 7:57 AM IST

कैथल:जींद रोड पर कसान गांव के पास एक खतरनाक सड़क हादसा हो गया. जिसमें एक कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर कर पेड़ों से टकरा गई और बुरी तरह दुर्घटनाग्रस्त हो गई. कार में 4 लोग सवार थे, जो दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि कार काफी तेज रफ्तार से आ रही थी, जो अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई और सड़क की साइड में लगे पेड़ों से जा टकराई. पेड़ के साथ कार की टक्कर काफी खतरनाक थी.

कैथल में पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार

इस टक्कर में कार का आगे वाला हिस्सा पूरी तरह से दुर्घटनाग्रस्त हो गया. साथ ही चारों युवक बुरी तरह से घायल हो गए. आसपास के लोगों ने काफी मशक्कत के बाद कार की खिड़की तोड़कर घायल युवकों को कार से बाहर निकाला. जिसके बाद पुलिस और एंबुलेंस को फोन किया गया.

ये भी पढ़िए:गुरुग्राम: केएमपी एक्सप्रेसवे पर दौ कैंटरों की भिड़ंत में एक व्यक्ति की मौत

जानकारी के मुताबिक चारों युवक भीखा वाला गांव के रहने वाले हैं और वो कैथल किसी काम से आ रहे थे. वहीं चारों युवकों को सरकारी अस्पताल पहुंचा गया. जहां गंभीर हालत को देखते हुए दो युवकों को पीजीआई रेफर किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details