जींद:पंचायती काम की मजदूरी न मिलने पर मजदूरों ने आज विरोध प्रदर्शन किया. ये मजदूर 2016 में पंचायती काम में किये गए मजदूरी का पैसा मांग रहे हैं. प्रशासन के खिलाफ अपना रोष जताने के लिए मजदूरों ने डीसी कार्यालय के गेट पर धरना भी दिया और उनकी मजदूरी दिलाने की मांग की.
3 साल बाद भी पंचायती काम की मजदूरी नहीं मिली तो मजदूरों ने दिया धरना - protest
जींद में मजदूरों को पिछले तीन साल से रुकी हुई मजदूरी अभी तक नहीं मिली है. इसी मांग को लेकर आज इन मजदूरों ने प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.
मौके पर पहुंचे डीआरओ संजय बिश्नोई ने मजदूरी दिलाने का आश्वासन देकर मजदूरों को उठाया और कहा कि अभी डीसी बाहर हैं. आने के बाद उनके साथ आपकी मीटिंग करा दी जाएगी. आपको बता दें कि इन मजदूरों ने साल मई 2016 से लेकर जून 2016 तक 28 मजदूरों ने काम किया था.
उस समय एक मजदूर की मजदूरी लगभग 10 हजार थी जिसे अभी तक इन को मजदूरों को भुगतान नहीं किया गया है. लेबर विभाग में भी उनकी सुनवाई नहीं हो पाई है. उनकी मांग है कि मामले में उचित कार्रवाई करते हुए मजदूरी दिलवाई जाए और चेतावनी दी है कि अगर उन्हें मजदूरी नहीं मिली तो वे अपने बच्चों सहित लघु सचिवालय में धरना देने पर मजबूर होंगे.