हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जींद: दिल्ली जाने वाले दूध फल और सब्जियों की सप्लाई करेंगे बंद- दाड़न खाप - जींद किसांग संगठन प्रदर्शन

हरियाणा के जींद में खापों के सैकड़ों प्रतिनिधियों और किसानो ने आज दिल्ली कूच कर दिया है. कूच से पहले खाप नेताओ ने डोर टू डोर जाकर लोगो को दिल्ली जाने की अपील भी की.

jind dadan khap support farmers protest
जींद: दाड़न खाप की सरकार को धमकी दिल्ली जाने वाले दूध फल और सब्जियों की सप्लाई करेंगे बंद

By

Published : Dec 2, 2020, 10:29 PM IST

जींद:हरियाणा के जींद में खापों के सैकड़ों प्रतिनिधियों और किसानो ने आज दिल्ली कूच कर दिया है. कूच से पहले खाप नेताओ ने डोर टू डोर जाकर लोगो को दिल्ली जाने की अपील भी की. खाप नेताओं ने धमकी दी है की अगर कल 3 दिसंबर को सरकार से बात नहीं बनी तो गांव से दिल्ली जाने वाले दूध,फल और सब्जियों की सप्लाई बंद कर देंगे

किसान नेताओ का कहना है की कल 3 दिसंबर को सरकार से बात नहीं बनी तो किसानो का अगला कदम ना तो देश के लिए अच्छा होगा, ना ही सरकार के लिए अच्छा होगा. किसान इतना आक्रमक हो जायगा की सरकार के लिए संभालना मुश्किल हो जायगा.

ये भी पढ़ें:'किसानों को घाव दे रही बीजेपी सरकार, दुष्यंत चौटाला को देना चाहिए इस्तीफा'

आपको बता दें कि किसान आंदोलन को लेकर जिस तरह से खाप आक्रोश में है और हरियाणा से दिल्ली की तरफ कूच करने लगी है इससे कहीं ना कहीं केंद्र सरकार की परेशानी और अधिक बढ़ सकती है वहीं दिल्ली की सभी सीमाएं सील होने पर दिल्ली के स्थानीय लोगों की भी परेशानी बढ़ने की पूरी संभावनाएं हैं

ABOUT THE AUTHOR

...view details