जींद:रोहतक रोड स्थित नई अनाज मंडी में गेहूं की आवक बढ़ने के साथ ही अब मंडी में किसानों को फसल डालने के लिए जगह कम पड़ने लगी है. जगह नहीं मिलने के चलते गेहूं की फसल मंडी की दुकानों के पीछे सर्विस रोड पर उठानी पड़ रही है.
ये भी पढ़ें:गोहाना अनाज मंडी में पहुंची 2 लाख क्विंटल गेहूं, फिर भी इस वजह से रुकी है खरीद
गौरतलब है कि, नई अनाज मंडी में लगभग 200000 क्विंटल से अधिक गेहूं की आवक हो चुकी है. जबकि सरकारी आंकड़ों के अनुसार शनिवार दोपहर बाद तक 933 किसान लगभग 124700 क्विंटल गेहूं का गेट पास कटवा कर नई अनाज मंडी में फसल डाल चुके हैं. शुक्रवार तक खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा केवल 17124 क्विंटल गेहूं की खरीद की गई.
किसानों को मंडी में गेहूं डालने में आ रही समस्या-आढ़ती एसोसिएशन प्रधान
शनिवार एफसीआई ने लगभग 21000 क्विंटल गेहूं की खरीद की. अगर खरीद और गेहूं उठान के कार्य में तेजी नहीं आई. तो मंडी में जाम की स्थिति बन जाएगी. वहीं राजपुरा खरीद केंद्र में लेबर की समस्या के चलते गेहूं खरीद नहीं हुई. अनाज मंडी आढ़ती एसोसिएशन के प्रधानों ने बताया कि अनाज मंडी में किसानों के लिए गेहूं डालने की समस्या आने लगी है. इस पर तभी काबू पाया जा सकता है. जब ये सरकारी खरीद एजेंसी अपने द्वारा खरीदे गए गेहूं का उठान को तेजी से करें.