जींद: कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए जिला उपायुक्त डॉ. आदित्य दहिया ने लोगों से मास्क पहनने की अपील की है. उन्होंने बताया कि कोविड19 के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशानुसार 20 अप्रैल सोमवार से सभी सार्वजनिक और कार्य स्थलों पर मास्क पहनाना अनिवार्य कर दिया है.
आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस के चलते आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 22 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए ये आदेश जारी किए हैं. इस आदेश के बाद 20 अप्रैल से मास्क पहनना अनिवार्य हो गया है. उन्होंने बताया कि सभी कार्य स्थल पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना भी जरूरी होगा.
उन्होंने कहा कि जब भी व्यक्ति किसी आवश्यक काम से घर से निकले उस समय कपड़े या तीन प्लाई फेस मास्क पहनना जरूरी है. ये आदेश रेहड़ी चालक, पैदल यात्रियों, साइकिल चालकों और किसी भी प्रकार के वाहन पर चलने वाले सभी लोगों पर समान रुप से लागू होंगे.