हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

टिकैत की भावनात्मक अपील का असर, ग्रामीणों ने जींद-चंडीगढ़ मार्ग को किया जाम - kandela village jind chandigarh road jam

किसान आंदोलन के समर्थन में कंडेला गांव (जींद) के लोगों ने जींद-चंडीगढ़ मार्ग पर जाम लगा दिया है. किसानों ने कहा कि वो आंदोलन को ऐसे ही खत्म नहीं होने देंगे.

Villagers blocked the Jind-Chandigarh road
Villagers blocked the Jind-Chandigarh road

By

Published : Jan 28, 2021, 10:52 PM IST

जींद:किसान नेता राकेश टिकैत की भावनात्मक अपील का असर अब हरियाणा में दिखने लगा है. हरियाणा के जींद जिले के कंडेला गांव के लोगों ने किसान आंदोलन के समर्थन में गुरुवार देर रात को जींद-चंडीगढ़ मार्ग पर जाम लगा दिया.

टिकैत की भावनात्मक अपील का कंडेला में असर, देखें वीडियो

किसानों द्वारा जैसे ही जींद-चंडीगढ़ मार्द पर जाम किया गया वैसे ही इस बात की सूचना पुलिस को मिली. जिसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची. जाम लगाए किसानों का कहना था कि सरकार औछे हथकंडे अपनाकर आंदोलन को खत्म करवाना चाह रही है, लेकिन किसान इस बात को अच्छी तरह समझ चुके हैं.

ये भी पढे़ं-गाजीपुर बॉर्डर पर भारी सुरक्षाबल तैनात, टिकैत बोले- कानून वापस नहीं, तो आत्महत्या

जाम लगने की सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को जाम खोलने के लिए कहा, लेकिन ग्रामीण ने पुलिस की एक बात नहीं सुनी और जाम लगाए रखा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details