जींदसे पहला कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया है. जिस युवक को कोरोना हुआ है, उसकी उम्र 27 साल है, जो गांव निडानी का रहना वाला है. ये युवक कुछ दिन पहले उत्तराखंड गया था और वहां करीब 40 दिन रुका था. 16 मार्च को उत्तराखंड से दिल्ली पहुंचा था.
तबलीगी जमात से आया था युवक
इस मामले में जानकारी देते हुए उपायुक्त आदित्य दहिया ने बताया कि ये युवक 16 से 18 मार्च तक तबलीगी जमात में था. उसके बाद 18 मार्च को दिल्ली से एक्सप्रेस ट्रेन से पानीपत पहुंचा और फिर पानीपत से रात को ट्रेन से रवाना हुआ और जींद स्टेशन पर पहुंचा. जींद स्टेशन पर पहुंचने के पश्चात उक्त व्यक्ति मोटर साइकिल से अपने गांव निडानी पहुंचा.
उपायुक्त ने बताया कि 18 मार्च को इस व्यक्ति को क्वारेंटाइन किया गया. इसके बाद से ये व्यक्ति आइसोलेशन वार्ड में दाखिल है. इस व्यक्ति को न तो बुखार है और न ही किसी प्रकार की कोई बीमारी है. निडानी गांव को कंटेनमैंट प्लान के तहत कंटेनमैंट जोन घोषित किया है. गांव के पांच किलोमीटर तक के क्षेत्र को बफर जोन घोषित किया है.