हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जींद: रविदास जयंती पर हुई पत्थरबाजी के मामले ने पकड़ा तूल, आरोपी की गिरफ्तारी की मांग - ravidas temple dispute

जींद में संत रविदास जयंती पर हुआ विवाद तूल पकड़ता जा रहा है. लोगों ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है.

two parties dispute over ravidas jayanti in jind
रविदास जयंती पर हुई पत्थरबाजी के मामले ने पकड़ा तूल

By

Published : Feb 10, 2020, 10:16 PM IST

जींद: जिले में संत रविदास जयंती पर हुआ विवाद तूल पकड़ लिया है. दलित जयंती के मौके पर दलित समाज के लोगों ने जिला के सफीदों कस्बे के सिंघाना गांव में शोभा यात्रा का आयोजन किया था. जिस दौरान राजपूत समाज के एक युवक ने यात्रा में शामिल लोगों पर पत्थर बरसा दिए जिसके बाद काफी हंगामा हुआ. घटना के बाद समाज के लोगों ने काफी देर तक गांव की गली में यात्रा को रोककर धरना प्रदर्शन किया. स्थिति को देखते हुए भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और किसी तरह तनाव पर काबू पाया गया. इस दौरान लोगों ने पुलिस के खिलाफ नारे लगाए और सविधान जिंदाबाद और जय जय भीम के नारे काफी देर तक लगाए.

लोगों ने की आरोपी की गिरफ्तारी की मांग
मौके पर पहुंचे भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष सुखदेव महरा ने कहा की जब शोभा यात्रा गांव में राजपूत मोहल्ले के पास पहुंची तो एक सोनू नाम के युवक ने यात्रा में शामिल लोगों पर पत्थर बरसा दिए. जिसके बाद सारा विवाद पैदा हुआ. इस हमले से लोगों की मानसिकता का पता चलता है कि आज के दौर में दलित समाज के प्रति कैसा रवैया रखते हैं. हालांकि पुलिस ने कार्रवाई का भरोसा दिलाया है कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

रविदास जयंती पर हुई पत्थरबाजी के मामले ने पकड़ा तूल

ये भी पढ़ें:अंबाला: हत्या की कोशिश के आरोप में बीजेपी के पूर्व विधायक का बेटा गिरफ्तार

पुलिस ने मामला किया दर्ज
मामले में जब डीएसपी हेडक्वार्टर पुष्पा खत्री से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मामले में संज्ञान ले लिया गया है और आरोपी के खिलाफ SC /ST एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. उन्होंने बताया की शिकायत मिली थी की आरोपी सोनू ने यात्रा के दैरान पत्थर बरसाए हैं. जिसके चलते पुलिस ने स्थिति को संभालते हुए मामला दर्ज कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details