जींद: जिले में संत रविदास जयंती पर हुआ विवाद तूल पकड़ लिया है. दलित जयंती के मौके पर दलित समाज के लोगों ने जिला के सफीदों कस्बे के सिंघाना गांव में शोभा यात्रा का आयोजन किया था. जिस दौरान राजपूत समाज के एक युवक ने यात्रा में शामिल लोगों पर पत्थर बरसा दिए जिसके बाद काफी हंगामा हुआ. घटना के बाद समाज के लोगों ने काफी देर तक गांव की गली में यात्रा को रोककर धरना प्रदर्शन किया. स्थिति को देखते हुए भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और किसी तरह तनाव पर काबू पाया गया. इस दौरान लोगों ने पुलिस के खिलाफ नारे लगाए और सविधान जिंदाबाद और जय जय भीम के नारे काफी देर तक लगाए.
लोगों ने की आरोपी की गिरफ्तारी की मांग
मौके पर पहुंचे भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष सुखदेव महरा ने कहा की जब शोभा यात्रा गांव में राजपूत मोहल्ले के पास पहुंची तो एक सोनू नाम के युवक ने यात्रा में शामिल लोगों पर पत्थर बरसा दिए. जिसके बाद सारा विवाद पैदा हुआ. इस हमले से लोगों की मानसिकता का पता चलता है कि आज के दौर में दलित समाज के प्रति कैसा रवैया रखते हैं. हालांकि पुलिस ने कार्रवाई का भरोसा दिलाया है कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.