जींद: गुरुवार सुबह गांव बिरौली के पास जींद-रोहतक नेशनल हाईवे पर एक अज्ञात वाहन ने एक बाइक को टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई. जिन दो लोगों की मौत हुई है, वो बैंक में काम करते थे. वहीं इस हादसे को देखकर एक महिला ट्रैक्टर से गिरकर घायल हो गई.
ट्रैक्टर से गिरकर महिला घायल
एचडीएफसी बैंक में एसएलआई मैनेजर के पद पर कार्यरत किनाला गांव (हिसार) का रहने वाला नरेश अपने साथी के देवेंद्र के साथ जुलाना में एक साइट को देखने जा रहे थे, इसी दौरान ये हादसा हुआ. वहीं उसी दौरान घटनास्थल के पास से एक ट्रैक्टर ट्राली गुजर रही थी जिसमें गांव शामलो की रहने वाली एक बुजुर्ग ज्ञानो देवी नाम की महिला बैठी थी. हादसे को देखकर ये महिला ट्राली से गिरकर घायल हो गई.