जींद: जिले में उत्तर प्रदेश के शामली जिले के कांधला गांव निवासी जावेद ने शहर में हांसी ब्रांच नहर के पास बागवानी विभाग के 11 एकड़ बाग को 13 लाख रुपये में एक साल के ठेके पर लिया हुआ है. बाग में बेर पक कर गिर गए और अब सड़ रहे हैं, लेकिन लॉकडाउन की वजह इसे बेचा नहीं जा पा रहा है. मार्केट बंद है और डिमांड ना होने के कारण दो रुपये किलो भी बेर नहीं बिक रहा है.
बाग में ही बेर फेंकने को मजबूर
जावेद ने बताया कि पिछले पांच-छह साल इस बाग को ठेके पर ले रहा है. बेर की सप्लाई, चंडीगढ़, सहारनपुर, मेरठ समेत कई जगहों पर होती थी. स्थानीय मार्केट में भी खासी डिमांड थी. मंडी में 30 से 35 रुपये किलो बेर बिकता था. लेकिन अब मंडी में भी कोई नहीं खरीद रहा है. तीन दिन पहले बेर मंडी में लेकर गए थे, लेकिन वहां आढ़तियों ने लेने से मना कर दिया. मजबूरन बेर वापस लाकर बाग में फेंकना पड़ा. बेर के सीजन में चार से पांच लाख रुपये की आमदनी होती थी. लेकिन इस बार बेर तोड़ने पर आई लागत भी पूरी नहीं हो पाई. जावेद ने बताया कि पहले मौसम की मार पड़ी, जिससे फल भी कम आया.लेकिन फिर लॉकडाउन की वजह से मार्केट में बेर की डिमांड नहीं रही.