जींद: कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली कूच को लेकर किसान आक्रामक हो गए हैं. प्रशासन ने भी हरियाणा-पंजाब बॉर्डर खोल दिया है. किसानों का काफिला अब दिल्ली बॉर्डर पर पहुंच चुका है. जींद के दाता सिंह बॉर्डर से जब पंजाब से हरियाणा की सीमा में कई हजार किसानों का काफिला दाखिल हुआ तो टोल प्लाजा को खोल दिया गया.
टोल कर्मियों ने टोल प्लाजा को फ्री करना ही सही समझा. इस दौरान कई हजार ट्रैक्टरों को देखकर जींद के उचाना में स्थित खटकड़ टोल प्लाजा कर्मी अपने केबिन को ही बंद कर काफी समय के लिए बाहर चले गए और किसानों के साथ-साथ आमजन भी टोल प्लाजा फ्री में पार करते रहे.
किसानों का काफिला देख टोलकर्मियों ने कैबिन बंद कर सभी बैरियर ऊपर उठाएं आंदोलन में भाग ले रहे किसानों ने कहा कि प्रधानमंत्री के साथ ये किसानों की आर-पार की लड़ाई है. उन्होंने कहा की ये तो सिर्फ ट्रेलर है और पूरी फिल्म अभी बाकी है. साथ ही उन्होंने कहा की किसानों के साथ अब युवा भी आगे निकल चुके हैं और अपने हकों को लेकर रहेंगे.
गौतरलब है कि किसानों के आक्रोश को देखते हुए सरकार ने हरियाणा-पंजाब बॉर्डर को खोल दिया है. इससे पहले शुक्रवार को सिंघु बॉर्डर पर बड़ा बवाल देखने को मिला. पुलिस ने किसानों पर आंसू गैस के गोले छोड़े. इसके बाद भी किसान डटे रहे. दोपहर होते-होते सरकार को किसानों के सामने झुकना पड़ा. जिसके बाद किसानों को दिल्ली आने की अनुमति दे दी गई.
ये भी पढें- मदद के लिए आगे आया सोनीपत का सुखदेव ढाबा, किसानों को निशुल्क करवाया भोजन