जींद: पन्ना प्रमुखों की बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने कहा कि बीजेपी ने सबसे पहले 8 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. जिसे साफ पता चल रहा है कि भाजपा फ्रंट फुट पर खेल रही है. पूरा विपक्ष डरा सहमा हुआ है.
सुभाष बराला ने कहा से जब पूछा गया कि भाजपा ने रोहतक और हिसार की सीटों पर अपने उम्मीदवार क्यों नहीं घोषित किए तो उन्होंने कहा कि इन 2 सीटों पर किसी खास रणनीति के तहत उम्मीदवारों की घोषणा पार्टी नहीं कर रही है लेकिन अब जल्दी टिकटों की घोषणा भी कर दी जाएगी.
अभय सिंह चौटाला और मुख्यमंत्री से मुलाकात पर बोलते हुए सुभाष बराला ने कहा कि इस मुलाकात के कोई राजनीतिक मायने नहीं निकाले जाएं. वहीं पर कुलदीप बिश्नोई के परिवार द्वारा भाजपा की टिकट पर हिसार से लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चाओं पर बराला ने कहा कि राजनीति में बहुत बार बहुत बड़े-बड़े उलटफेर हुए हैं. साथ में उन्होंने यह भी बोल दिया कि कुलदीप बिश्नोई भाजपा में आएंगे इस बात में कोई सच्चाई भी नहीं है.
पन्ना प्रमुखों की मीटिंग में पहुंचे सुभाष बराला सुभाष बराला ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि हरियाणा की सभी विपक्षी पार्टियां दिल्ली में बैठकर महागठबंधन बनाने की बात कर रहे हैं. उनको डर है सभी पार्टियां एक मंच पर नहीं आई तो भाजपा 10 की 10 लोकसभा सीटें हरियाणा से जीत जाएगी.
पूर्व मुख्यमंत्री हुडा द्वारा हरियाणा सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए जाने पर बराला ने कहा कि मुख्यमंत्री प्रदेश के सबसे ईमानदार मुख्यमंत्री हैं. उनका घर हुड्डा की तरह शीशे का नहीं है बल्कि लोहे का मजबूत घर है. जिस पर पत्थर नहीं मारा जा सकता. भ्रष्टाचार तो हुड्डा ने पहले ही किया था इसलिए आज उनके खिलाफ जांच चल रही है.