हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जींद: नहर में डूबी बच्ची को ढ़ंढने खुद नहर में उतरे एसएचओ - jind police

हांसी-जींद ब्रांच नहर में एक बच्ची बंदरों के डर से कूद गई, जिसके बाद उसकी डूबने से मौत हो गई. खुद एसएचओ ने बच्ची के शव को नहर में ढूंढा और बाहर निकाला.

जींद: नहर में डूबी बच्ची को ढ़ंढने खुद नहर में उतरे एसएचओ
जींद: नहर में डूबी बच्ची को ढ़ंढने खुद नहर में उतरे एसएचओ

By

Published : May 17, 2020, 10:05 PM IST

जींद:शहर में मीट मार्केट के पास एक आठ वर्षीय बच्ची बंदरों से डरते हुए हांसी-जींद ब्रांच नहर में कूद गई और उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने पर शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची.

खुद एसएचओ रोहताश ढूल बच्ची को ढूंढने के लिए वर्दी उतार पानी मे कूद गए और कड़ी मशक्कत के बाद बच्ची के शव को नहर से बाहर निकाला. पुलिस ने बच्ची के शव का नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया है.

शहर थाना प्रभारी रोहताश ढुल ने बताया कि बच्ची के गायब होने से वास्तव में पसीने छूट गए थे. मध्य रात्रि तक शहर और आसपास का इलाका पूरी तरह खंगाला गया. सुबह जब सुराग लगा तो स्थानीय लोगों के सहयोग से वो भी नहर में उतर गए.

उन्होंने बताया कि बच्ची बंदरों के डर से नहर में कूद गई थी. जिसके चलते उसकी मौत हो गई. पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद बच्ची के शव को नहर से बाहर निकाला. पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details