जींद:मासाखोरों को नई सब्जी मंडी में काम करने की इजाजत और उनका रोजगार वापस दिलाने के लिए व्यापार मंडल का एक दल गुरुवार को जिला उपायुक्त से मिला. इस दौरान उन्होंने लॉकडाउन के चलते मासाखोरों को होने वाली परेशानियों के बारे में उपायुक्त को बताया और उसका निदान करने की अपील की.
व्यापारियों के शिष्टमंडल ने जींद के डीसी के सामने मासाखोरों की समस्या बताते हुए कहा कि लॉकडाउन की वजह से मासाखोरों का काम-धंधा चौपट हो गया है. पूरा शहर खुल चुका है लेकिन मासाखोरों को नई सब्जी मंडी में बैठने की इजाजत नहीं दी गई है. जिसके चलते मासाखोरों को अपने परिवार को चलाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
इस दौरान मासाखोर बलबीर और सत्यवान ने बताया कि उनके बच्चे भूखों मर रहे हैं. उन्होंने डीसी से गुहार लगाई कि उन्हें नई सब्जी मंडी में बैठने की इजाजत दी जाए. ताकि वो अपने परिवार का पेट पाल सकें. मासाखोरों ने बताया कि इस मसले पर विधायक से लेकर जिला प्रशासन तक से गुहार लगा चुके हैं. लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई है.
डीसी के कहने पर एसडीएम से मिलने पहुंचे मासाखोर
मासाखोरों की व्यथा सुनने के बाद डीसी ने मासाखोरों को एसडीएम से मिलने की बात कही. उन्होंने कहा कि वो नहीं चाहते कि लॉकडाउन के चलते कोई परिवार भूखा मरे. जिसके बाद मासाखोर एसडीएम से मिलने पहुंचे और उनको अपनी समस्या बताई.