हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सुरजेवाला ने सरकार से पूछा, क्या किसान आतंकवादी हैं? - randeep surjewala news

रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि दिल्ली कूच कर रहे किसानों के साथ आतंकियों जैसा व्यवहार किया जा रहा है. ये देशभक्ति नहीं बल्कि गद्दारी है.

randeep surjewala on farmers protest in haryana
randeep surjewala on farmers protest in haryana

By

Published : Nov 26, 2020, 7:10 PM IST

जींद:कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने किसानों पर हुए बल प्रयोग को लेकर सरकार को आड़े हाथों लिया है. सुरजेवाला ने वीडियो जारी कर कहा कि ये धरती पुत्र सर्द रातों में भी खेतों को सींचते हैं. ये पानी की बौछारों से क्या डरेंगे. उन्होंने कहा कि मोदी गलत सोचते हैं.

सुरजेवाला ने सरकार से पूछा, क्या किसान आतंकवादी हैं?

रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि दिल्ली कूच कर रहे किसानों के साथ आतंकियों जैसा व्यवहार किया जा रहा है. ये देशभक्ति नहीं बल्कि गद्दारी है. उन्होंने कहा कि संविधान दिवस पर किसानों के साथ हुआ अत्याचार दिल्ली दरबार और चंडीगढ़ की सरकारों के अंत का बिगुल है.

ये भी पढे़ं-सरकार दमनकारी नीतियों से बाज आए और किसानों की बात सुने- कुमारी सैलजा

इससे पहले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा भी बीजेपी सरकार को घेर चुकी हैं. उन्होंने कहा कि कृषि कानूनों को लेकर बीजेपी सरकार किसानों की बात नहीं सुन रही है. बल्कि किसानों को जेलों में डाला जा रहा है. किसानों पर वाटर कैनन चलाया जा रहा है और लाठियां बरसाई जा रही हैं. सैलजा ने कहा कि बीजेपी सरकार दमनकारियों नीतियों से बाज आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details