जींद: गुजरात से जींद पहुंचे एक पूरे परिवार को बीच रास्ते में ही जींद पुलिस ने रोका और स्वास्थ्य विभाग की टीम को बुलवाकर पूरे परिवार की स्क्रीनिंग करवाई गई. स्क्रीनिंग के बाद परिवार को सैंपल की लिए जींद के नागरिक अस्पताल ले जाया गया. परिवार में महिला और बच्चे सहित कुल 6 लोग थे.
लॉकडाउन के बाद से ही जींद का ये परिवार गुजरात के सूरत में फंसा था. इस परिवार ने प्रशासन से परमिशन ली और परमिशन के बाद ये परिवार गाड़ी में सवार होकर आज जींद पहुंचा.
गुजरात से जींद पहुंचे एक परिवार को पुलिस ने बीच रास्ते रोका आज ये परिवार जैसे ही अपने घर के करीब पहुंचा तो पुलिस ने इन्हें वहीं रुकवाया. इन्हें गाड़ी से उतरवाया और स्वास्थ्य विभाग की टीम को वहीं बुलाया. रोड के किनारे ही पूरे परिवार की स्क्रीनिंग करवाई गई. स्क्रीनिंग के बाद परिवार को सैंपल की लिए जींद के नागरिक अस्पताल ले जाया गया.
वहीं अब जिन राज्यों या बड़े शहरों में कोरोना वायरस बहुत तेजी से फैल रहा है. वहां के लोग अब अपने पैतृक जिलों की तरफ रुख करने लगे हैं. ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जिनमें लोग अपने बिजनेस छोड़ मुंबई दिल्ली बेंगलुरु जैसे बड़े शहरों से वापस अपने गृह जिले में लौटने लगे हैं.