हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जींद: धारा 370 हटने के बाद हाई अलर्ट पर पुलिस, होटल और धर्मशालाओं की कर रही छानबीन - पूछताछ

धारा 370 हटने के बाद से जींद पुलिस हाईअलर्ट पर है. पुलिस और इंटेलिजेंस ब्यूरो की टीम मिलकर होटल और धर्मशालाओं की जांच कर रही हैं.

हाई अलर्ट पर जींद पुलिस

By

Published : Aug 7, 2019, 8:12 PM IST

जींद: धारा 370 के हटाने का फैसला लिए जाने के बाद से पूरे देश में सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं. इसी के साथ किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना न हो, इसके लिए जींद पुलिस पूरी तरह से सचेत हो गई है.

हाई अलर्ट पर जींद पुलिस

पुलिस और इंटेलिजेंस ब्यूरो की टीमों ने जींद के तमाम होटल, धर्मशाला और मैरिज हॉल की छानबीन की और वहां रूके यात्रियों से पूछताछ की. पुलिस की ओर से जींद शहर के तमाम होटल और धर्मशाला मालिकों को चेतावनी भी दी है कि अगर किसी भी तरह का कोई संदिग्ध व्यक्ति या सामान उनको दिखाए दे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details