जींद:जींद के विद्यापीठ मार्ग की सड़क का निर्माण लगभग डेढ़ साल से लटका हुआ है. सड़क निर्माण ना होने से गुस्साए लोगों ने अपनी दुकान पर एक बैनर बनवा कर लगवाया है. जिसमें लिखा है कि हमारी गली की सड़क का निर्माण लगभग डेढ़ साल से नहीं हुआ है. और नगर परिषद के चेयरमैन पूनम सैनी और जींद के विधायक कृष्ण मिड्ढा से गुहार लगाते हैं कि हमारी सड़क को जैसे उखाड़ने से पहले थी, वैसा ही बनाया जाए.
सड़क ना बनने से परेशान लोग
गली में सड़क बनाने के लिए डाले गए पत्थरों की वजह से आने जाने वाले लोगों को बहुत ज्यादा परेशानी हो रही है. कई बार दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं. सभी दुकानों के कामकाज ठप हो चुके हैं. गौरतलब है कि यह वही सड़क है जिस पर पिछले महीने वन विभाग हरियाणा सरकार में चेयरमैन जवाहर लाल सैनी सड़क का निरीक्षण करने आए थे. और गली के लोगों के साथ बदसलूकी की थी.
यह भी पढ़ें: कुलदीप बिश्नोई के ठिकानों पर इनकम टैक्स विभाग की कार्रवाई खत्म
स्थानीय निवासियों ने हर दुकान पर बैनर लगाए हैं. जिसमें लिखा है कि आपसे विनम्र निवेदन है कि "कृपया हमारी इस सड़क को पहले जैसा ही बनवा दो."