जींद: झोलाछाप डॉक्टरों द्वारा गलत इलाज किए जाने के कारण मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है इसी को लेकर जींद के सभी डॉक्टरों ने सिविल अस्पताल में इकट्ठा होकर झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्रवाई करने के लिए सीएमओ और जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा, इस दौरान जींद के सभी डॉक्टर डेंटिस्ट और स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े तमाम यूनियनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे.
झोलाछाप डॉक्टरों से गलत इलाज ले करवा रहे हैं लोग, लगातार बढ़ रही है मरीजों की संख्या - hospital
प्रतिनिधित्व कर रहे डॉक्टर ने कहा जींद जिले में जितने झोला छाप है इनके ऊपर तत्काल रोक लगाई जाए और पब्लिक के अंदर जो बीमारी ये लोग फैला रहे हैं. इन खतरनाक बीमारियों से पब्लिक को बचाया जाए.
डॉक्टरों ने जिला आयुक्त और सीएमओ को ज्ञापन सौंपा.
डॉक्टरों ने नए प्रशासन पर भी आरोप लगाया और कहा कि हमने 20 मार्च को भी शिकायत डाली थी, लेकिन उस पर अब तक कोई एक्शन नहीं हुआ. जुलाना में रेड हुई थी रेड में सिर्फ क्लीनिक पर ये गए और उससे कागज लेकर आ गए उनके खिलाफ कोई एक्शन नहीं हुआ कोई जांच नहीं हुई.