जींद: तीन कृषि कानूनों के खिलाफ मजदुर और किसान एकता का सन्देश देने के लिए पैदल यात्रा निकाली गई . यह पैदल यात्रा टिकरी बॉर्डर तक निकाली गई है. बता दें कि किसनों ने 23 मार्च को शहीदी दिवस को लेकर यह यात्रा निकाली है. यात्रा को शहीद यादगार किसान-मजदूर पद-यात्रा' नाम दिया गया है. जत्थे में मजदुर, महिला और किसान भी शामिल हुए.
सयुंक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर खटकड़ टोल प्लाजा से 'शहीद यादगार किसान-मजदूर पद-यात्रा' आरम्भ की गई. इस पदयात्रा में सैकडों की संख्या में किसान, मजदूर, महिलाएं व छात्र शामिल हुए. जींद जिले के साथ-साथ कैथल से भी एक जत्था इस पदयात्रा में शामिल होने के लिए खटकड़ टोल प्लाजा पर पहुंचा. वहीं पदयात्रा शुरू करने से पहले टोल प्लाजा पर विशाल जनसभा का आयोजन किया गया.