जींद: शनिवार को आम आदमी पार्टी के जिला कार्यालय पर विधानसभा स्तर की पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मीटिंग का आयोजन हुआ. इस बैठक की अध्यक्षता हरियाणा सह प्रभारी और सांसद सुशील गुप्ता एवं हरियाणा प्रदेशाध्यक्ष पंडित नवीन जयहिन्द ने की.
प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिन्द ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि भाजपा के कार्यकाल को 5 साल होने वाले हैं, लेकिन आज तक खट्टर सरकार ने अपना एक भी वादा पूरा नहीं किया है. हमारे कार्यकर्ता बीजेपी द्वारा 5 साल में किए कांड को लोगों तक लेकर जाएंगे.