हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

'अगर बृजेंद्र को बीजेपी का टिकट न मिलता को कांग्रेसी बन जाते बीरेंद्र सिंह' - नैना चौटाला

जेजेपी नेता नैना चौटाला ने बीरेंद्र सिंह पर परिवारवाद का आरोप लगाया है. नैना ने कहा कि अगर बीजेपी बीरेंद्र सिंह के बेटे को टिकट नहीं देती तो बीरेंद्र सिंह कांग्रेस में शामिल हो जाते.

नैना चौटाला, विधायक

By

Published : May 6, 2019, 1:09 PM IST

Updated : May 6, 2019, 2:22 PM IST

जींदः डबवाली विधायक नैना चौटाला ने हिसार लोकसभा से जेजेपी उम्मीदवार दुष्यंत चौटाला के लिए उचाना हलके लोधर, तारखा, करसिंधु, सफा खेड़ी सहित विभिन्न गांवों के दौरे किए. इस दौरान नैना चौटाला ने हिसार से बीजेपी उम्मीदवार बृजेंद्र सिंह पर निशाना साधा.

बीरेंद्र सिंह द्वारा सीएम बनने के बहकावे में आकर अलग पार्टी के बयान पर नैना चौटाला ने कहा कि बीरेंद्र सिंह बेशक सीएम न बन पाया हो. लेकिन दुष्यंत चौटाला के दादा, परदादा सीएम बने हैं. नैना ने कहा कि उनकी आने वाली पीढ़ी भी सीएम बन सकती है. उन्होंने कहा कि बीरेंद्र सिंह राजनीति के लालच में कांग्रेस को छोड़ कर भाजपा में शामिल हुए.

बीरेंद्र सिंह पर नैना चौटाला का जुबानी हमला

पढ़ेंः खुलासा: हरियाणा के 223 प्रत्याशियों में से 24 पर दर्ज हैं आपराधिक मामले दर्ज

बीरेंद्र सिंह पर परिवारवाद के आरोप लगाते हुए नैना चौटाला ने कहा कि वो अपने गिरेहबान में झांके. बीरेंद्र सिंह केंद्र में मंत्री हैं, पत्नी विधायक है और अब बेटे को टिकट दिला दी. उन्होंने कहा कि बीजेपी अगर बीरेंद्र सिंह के बेटे को टिकट नहीं देती तो वो कांग्रेस में शामिल हो जाते क्योंकि इन लोगों को सत्ता की भूख है.

पढ़ेंःकैथल: वोट मांगने पहुंचे JJP प्रत्याशी का विरोध, प्रोग्राम छोड़कर भागे नेता जी!

Last Updated : May 6, 2019, 2:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details