हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

दो सगे भाईयों पर हमला, एक की गोली लगने से मौत - जींद

शहर में बेखौफ हमलावरों की गोलीबारी में युवक का मौत हो गई

मृतक अक्षय

By

Published : Feb 24, 2019, 10:39 PM IST

जींद: शहर के एकलव्य स्टेडियम के गेट के सामने रविवार शाम को 4 बाइकों पर सवार होकर 8-10 युवकों ने अर्बन एस्टेट निवासी युवक अक्षय की गोली मारकर हत्या कर दी.इस दौरान हुए झगड़े में बीच-बचाव करने आए मृतक के भाई को भी बाइक सवार युवकों द्वारा डंडों से पीटा गया.

हत्या की वजह युवकों के बीच आपसी कहासुनी के चलते हुए रंजिश बताई जा रही है. वारदात के बाद पुलिस की कई टीमें बाइक सवार युवकों की तलाश में इधर-उधर दौड़ी. लेकिन वे भागने में कामयाब हो गए. पुलिस घटना की जांच में लगी हुई है.

दोनों भाई शाम को खेलने के लिए गए थे स्टेडियम

मूल रूप से हिसार जिले के सिसाय गांव का रहने वाला अक्षय(18) अपनी मां और छोटे भाई के साथ पिछले काफी दिनों से शहर के अर्बन एस्टेट में रहता था. रविवार शाम को उसका छोटा भाई लक्ष्य पहले से ही खेलने के लिए एकलव्य स्टेडियम गया हुआ था. इसके बाद अक्षय भी स्टेडियम पहुंच गया था.

गोली लगने से एक की मौत

मृतक अक्षय के भाई लक्षय ने बताया कि वह खेलने के बाद ज्यों ही स्टेडियम के गेट से बाहर निकला तो उसका भाई अक्षय व उसके दो साथी गेट के पास खड़े थे. इसी दौरान 4 बाइकों पर 8-10 युवक सवार होकर पहुंचे और उसके भाई पर डंडों व तेज धारदार हथियार से हमला करना शुरू कर दिया.

जब वे झगड़े में बीच-बचाव कर अपने भाई को बचाने लगा तो उस पर भी डंडों से प्रहार किया गया. इसी दौरान एक युवक ने उसके भाई को छात्ती में गोली मार दी. गोली मारने के बाद सभी 8-10 युवक बाइकों पर सवार होकर मौके से फरार हो गए. गोली की आवाज सुनकर स्टेडियम से अन्य युवक भी मौके पर पहुंच गए और फिर उसके भाई को अस्पताल पहुंचाया. यहां पर चिकित्सकों ने अक्षय को मृत घोषित कर दिया.

डीएसपी रामभज का कहना है कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी. परिजनों के बयान लिए जा रहे हैं. हत्या की वजह क्या है परिजनों के बयान के बाद ही पता चल पाएगा. पुलिस हमलावरों की तलाश में लगी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details