जींद: जिले में कोरोना का एक और मामला सामने आया है. मुंबई ठाणे में कोरियर बॉय का काम करने वाला जिले के शाहपुर गांव का निवासी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. युवक अपनी बहन और गांव के ही दो अन्य युवकों के साथ बाइकों पर सवार होकर 1500 किलोमीटर लंबा सफर तय कर जींद पहुंचा था.
गांव में जाने से पहले चारों ने सामान्य अस्पताल में सैंपलिंग करवाई थी. जिसमें से अभी तक एक युवक की रिपोर्ट मिली है, जो पॉजिटिव है. युवक को पीजीआई रोहतक रेफर किया गया है. जबकि उसकी बहन और दो अन्य युवकों की रिपोर्ट आना बाकी है.
युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव शाहपुर पहुंची और युवकों के लगभग डेढ़ दर्जन परिजनों और आसपास के लोगों के सैंपल लिए हैं. इसके साथ ही गांव को केंटोनमेंट जोन घोषित कर सील कर दिया गया है. शाहपुर निवासी 18 वर्षीय युवक ठाणे मुंबई में अपनी 25 वर्षीय बहन के साथ रह रहा था. युवक वहां पर कोरियर कंपनी में कार्य करता था जबकि उसकी बहन घरों में साफ-सफाई का काम करती थी.