जींद:हरियाणा के जींद से महिला आयोग से संबंधित एक बड़ा मामला सामने आया है. जिसे जानकर सबके मन में एक बड़ा सवाल उठता है कि जब हरियाणा में महिला आयोग की सदस्य ही सुरक्षित नहीं है तो फिर आम महिलाएं कैसे सुरक्षित होंगी?
वीडियो कॉल कर महिला को किया परेशान
मामला ये है कि हरियाणा महिला आयोग की सदस्य सुमन बेदी को एक युवक पिछले समय से वीडियो कॉल करके परेशान कर रहा है. आयोग की सदस्य सुमन बेदी ने खुद अपने ही आयोग को इसकी शिकायत दी है. आयोग से शिकायत मिलने पर जींद पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
हरियाणा में महिला आयोग की सदस्या सुरक्षित नहीं तो आम महिलाओं का क्या होगा महिला आयोग सदस्य सुमन बेदी ने खुद अपने ही आयोग को शिकायत दी है. सुमन बेदी का कहना है कि एक युवक पिछले लंबे समय से उन्हें वीडियो कॉल करके परेशान कर रहा है. सुमन बेदी ने कई बार युवक को समझाया लेकिन वो नहीं मान रहा.
वहीं इस मामले में महिला आयोग से शिकायत मिलने पर जींद पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर किया. युवक कौन है. आखिर क्यों वो महिला आयोग की सदस्या को परेशान कर रही है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें:-मुक्केबाजी क्वालीफायर : मनीष ने दिलाया भारत को ऐतिहासिक 9वां ओलंपिक कोटा
वहीं इस पूरे मामले को देखते हुए प्रशासन पर बड़ा सवाल उठता है कि जब हरियाणा में खुद महिला आयोग की सदस्या ही सुरक्षित नहीं तो आम महिलाओं का क्या होगा? फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. कब तक युवक पर कार्रवाई होगी ये दोखना होगा.