विधायक अभय चौटाला को मिली जान से मारने की धमकी जींद: खबर है कि इनेलो नेता और ऐलनाबाद से विधायक अभय चौटाला को जान से मारने की धमकी मिली है. बताया जा रहा है कि विदेशी नंबर से उनके पास फोन आया था. कॉल करने वाले ने अभय चौटाला को जान से मारने की धमकी दी. अभय चौटाला के सचिव की शिकायत पर जींद सदर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. जींद सदर पुलिस ने धारा 506 के तहत आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
ये भी पढ़ें- मुंबई: ट्रैफिक पुलिस कंट्रोल रूम में धमकी भरा कॉल, पीएम मोदी और सीएम योगी को जान का खतरा
जींद सदर थाना एसएचओ ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि अभय चौटाला के निजी सचिव की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है. पुलिस ने इस मामले में अन्य जांच एजेंसियों को भी शामिल किया है. डीएसपी रवि खुंडिया ने बताया कि अभय चौटाला को धमकी देने वाले शख्स ने चुप रहने के लिए बोला था. आरोपी बार-बार अभय चौटाला से संपर्क करने की कोशिश कर रहा था, लेकिन अभय चौटाला ने कॉल नहीं उठाई.
आरोपी ने वाइस मैसेज भेजकर अभय चौटाला को जान से मारने की धमकी दी. सदर थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. उन्होंने कहा कि पुलिस जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा करेगी. बता दें इन दिनों अभय चौटाला परिवर्तन पद यात्रा के तहत हरियाणा की सभी 90 विधानसभाओं के दौरे पर हैं. वो हर विधानसभा में जाकर कार्यक्रम कर रहे हैं और लोगों से मुलाकात कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- जींद सरपंच हत्याकांड: पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, 2 आरोपी गोली लगने से घायल
कौन हैं अभय चौटाला? अभय चौटाला हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला के बेटे और भारत के पूर्व उप प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी देवी लाल के पोते हैं. अभय चौटाला के दो बेटे हैं. जिनका नाम करण चौटाला और अर्जुन चौटाला है. साल 2000 से वो राजनीति में एक्टिव हैं. अभय चौटाला साल 2005 में सिरसा जिला परिषद के अध्यक्ष बनें. इसके बाद उन्होंने 2009 में ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र से उप चुनाव जीता. उन्होंने भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष के रूप में भी काम किया, लेकिन भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा. वर्तमान में वो ऐलनाबाद विधानसभा सीट से विधायक चुने गए हैं.