जींद: केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह ने पुलवामा अटैक पर कहा कि हमने भारतीय सेना को पूरी छूट दे रखी है. अब जो भी निर्णय लेना है वो खुद भारतीय सेना को लेना है, ये हमारे प्रधानमंत्री भी कह चुके है, सेना को हमने खुली छूट दे रखी है.
सेना को पूरी छूट, पुलवामा अटैक पर जो भी एक्शन होगा आर्मी लेगी: चौधरी बीरेंद्र सिंह - हिंदी समाचार
केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह ने पुलवामा अटैक पर कहा कि हमने भारतीय सेना को पूरी छूट दे रखी है.
वहीं केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह ने कहा कि हरियाणा में लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव अलग-अलग होने चाहिए.हरियाणा में होने वाले विधानसभा और लोकसभा चुनाव के इकट्ठा होने के सवाल पर बीरेंद्र सिंह ने कहा कि मेरी तो पर्सनल राय यही है कि चुनाव अलग-अलग होना चाहिए, अगर चुनाव इकट्ठा होते हैं तो असेम्बली को भंग करना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि चुनाव इकट्ठा होगें या नहीं ये निर्णय मुख्यमंत्री को लेना है.
आपको बता दें कि 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर में जघन्य आत्मघाती हमले में अर्धसैनिक बल के 40 जवान शहीद हो गए थे. इस हमले की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी. इस हमले के खिलाफ पूरे देश में गुस्से का माहौल है. लोग सड़कों पर उतर कर पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. जनता सरकार पर पाकिस्तान से बदला लेने का दाबव बना रही है.