जींद: सीएम मनोहर लाल खट्टर जींद दौरे पर हैं. दौरे के दूसरे दिन सीएम ने करोड़ रुपये की लागत से होने वाले परियोजनाओं का शिलान्यास किया. इस दौरान सीएम ने 15 करोड़ रूपये की लागत से जींद-पानीपत रेलवे लाइन के नीचे बनाया गए अण्डर पास का उद्घाटन भी किया.
सीएम ने जींद को दिया 'जीत का तोहफा', 12 परियोजनाओं के साथ रेलवे अंडर पास का किया उद्घाटन - उद्घाटन
सीएम मनोहर लाल खट्टर जींद दौरे के दौरान 15 करोड़ रूपये की लागत से जींद-पानीपत रेलवे लाइन के नीचे बनाया गए अण्डर पास का उद्घाटन किया.
सीएम ने किया 12 परियोजनाओं के साथ रेलवे अंडर पास का किया उद्घाटन
इस दौरान सीएम खट्टर ने विश्राम गृह में अपनी समस्याओं को लेकर आए जींद की जनता से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान सीएम ने एक बुजुर्ग दंपति को भी खरी खोटी सुनाई. सीएम ने उनके केस को देखकर कहा कि तुम्हारा मामला झूठा है. अगर दोबारा उनके सामने आए तो अंदर करवा देंगे.
वहीं एक शख्स ने अपना काम करवाने के लिए पर्ची पर हस्ताक्षर करने के लिए कहा. जिसपर सीएम ने चुटकी लेते हुए कहा कि मैंने चार साल में कोई साइन नहीं किये. हुड्डा साइन करता था अब वो जेल जाएगा.
Last Updated : Feb 11, 2019, 1:47 PM IST